अजब गजब

Leaving the job of a labourer rajkumar started making paint and putty from cow dung now he is earning profits in lakhs every month

भागलपुर. गाय के गोबर में कई फायदे छिपा हुआ है. किसान इससे खाद तैयार करते हैं या फिर उपला बनाकर जानते हैं. गोबर को इससे इतर पर भी उपयोग में लाया जा सकता है. गाय के गोबर से गौपालक अपनी जिंदगी भी संवार सकते हैं. भागलपुर के रहने वाले युवा राजकुमार गाय के गोबर से पैसे कमा रहे हैं. दरअसल, किसान राजकुमार ने गाय के गोबर से  कुछ अलग हटकर करने की सोचा और इससे वॉल पुट्‌टी बनाना शुरू कर दिया. अब तो गोबर से बने पुट्‌टी की डिमांड भी होने लगी है. इससे इनको अच्छी आमदनी होने लगी है.

उद्योग विभाग की सहायता से शुरू किया गोबर से पेंट बनाने का काम

युवा राजकुमार ने लोकल 18 को बताया कि पहले बाहर रहकर मजदूरी का काम करते थे. पहली बार जब गोबर से बने पेंट और पुट्‌टी को देखा तो मन में ख्याल आया कि गांव के रहने वाले हैं. पुट्‌टी बनाने के लिए रॉ-मेटेरियल आसानी से मिल सकता है और इसकी कीमत भी कम पड़ेगी. इसके बाद इस धंधे को शुरू करने का प्लान बना लिया और वापस गांव आ गया. गाय के गोबर से कैसे पेंट और पुट्‌टी बनाया जाए, इसकी जानकारी हासिल करने में जुट गए. तभी पता चला कि जयपुर में इसकी ट्रेनिंग दी जाती है. वहां जाकर ट्रेनिंग लिया और उद्योग विभाग के सहयोग से 2018 में 10 लाख लोन लेकर इस धंधे को शुरू करने का काम प्रारंभ किया और 2020 में छोटे पैमाने पर चालू किया. पहले यहां लोगों को समझने में परेशानी हुई, लेकिन अब धीरे-धीरे लोग गोबर के पेंट और पुट्टी के बारे में जानने लगे तो इसकी अच्छी-खासी सेलिंग होने लगी.

हर माह दो लाख तक की हो जाती है कमाई 

युवा राजकुमार ने बताया कि 10 दिन तक के गोबर को पानी में डाल दिया जाता है. इसके बाद उसका प्रोसेस किया जाता है. जिससे पेंट तैयार होता है और उससे बचे वेस्ट से पुट्टी तैयार कर लिया जाता है. ऐसे कर गोबर से अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं. इसके ब्रांड एंबेसडर भारत सरकार में रहे मंत्री नितिन गडकरी हैं. उनका घर भी इसी पेंट व पुट्टी से तैयार किया हुआ है. राजकुमार ने बताया कि अभी इस पेंट की डिमांड सबसे अधिक झाखंड में हो रही है. इसके अलावा यह पेंट बिहार, गुजरात, झारखंड, जयपुर में भेजा जाता है. इसके एक किलो पेंट की बात करें तो 300 से लेकर 700 रुपये तक कीमत है. वहीं 1200 रुपए पुट्टी की कीमत पड़ती है. उन्होंने बताया कि अगर मंथली इनकम की की बात करें तो करीब 1.5 से 2 लाख तक मुनाफा हो जाता है. शुरू में इसको बेचने में काफी परेशानी हुई थी, लेकिन अब डिमांड लगातार बढ़ रही है.

Tags: Bhagalpur news, Bihar News, Business from home, Local18, Success Story


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!