Chital strayed from the forest and reached the railway track | तेज रफ्तार ट्रेन से टकराकर हुई मौत , सूचना पर वन विभाग पहुंचा मौके पर

जबलपुर14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जबलपुर रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर सतपुला रेलवे ब्रिज के पास एक चीतल ट्रेन से टकरा गया जिसके चलते उसकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने वन विभाग को सूचना दी जिसके बाद टीम ने मौके पर पंचनामा किया और चीतल के शव का पोस्टमार्टम के लिए वेटनरी कालेज भेजा गया। घटना आज सुबह करीब 10 बजे की बताई जा रही है। हालांकि अभी तक यह पता नही चला है कि चीतल किस ट्रेन से टकरा गया था।

स्थानीय लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम
जानकारी के मुताबिक सतपुला रेलवे ब्रिज के पास एक चीतल को ट्रैक के बीच में पड़े हुए रविवार की सुबह कुछ लोगों ने देखा। चीतल की ट्रेन से टकराने के कारण मौत हो चुकी थी। स्थानीय लोगों ने तुरंत ही वन विभाग को इसकी सूचना दी। साथ ही घमापुर पुलिस को भी चीतल की मौत की जानकारी दी गई। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने चीतल के शव का पंचनामा किया और फिर पोस्टमार्टम के लिए वेटनरी कालेज ले गए। पीएम के बाद डुमना के जंगल में चीतल का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए चीतल को ले जाते वन विभाग के कर्मचारी
दरअसल सतपुला रेलवे ब्रिज के आसपास जंगल है जहां पर कि जंगली जानवर रहा करते है। पास ही पाट बाबा की पहाड़ी है। यहां पर बहुतायत में हिरण, चीतल सहित कई जंगली जानवर है। अनुमान लगाया जा रहा है कि जंगल से भटकते-भटकते चीतल रेलवे ट्रैक तक पहुंच गया और ट्रेन से टकराने से उसकी मौत हो गई। फिलहाल वन विभाग घटना की जांच कर रही है।
Source link