Candidates appeared in MPPSC exam | MPPSC की परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार: 7 केंद्रों पर हुई की कड़ी चेकिंग, पर्यवेक्षक और उड़नदस्ते ने किया निरीक्षण – Khargone News

खरगोन में मप्र लोक सेवा आयोग की राज्य प्रशासनिक सेवा और वन सेवा की प्रारंभिक परीक्षा के लिए 7 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। इसमें 3 हजार परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। रविवार सुबह 9.30 बजे से कड़ी चेकिंग के साथ अभ्यर्थियों को केंद्र में प्रवेश दिया गया।
.
दो शिफ्ट परीक्षा आयोजित की गई है। पहली शिफ्ट में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट में दोपहर 2ः15 बजे से परीक्षा ली जा रही है। सतत निगरानी के लिए कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के गठित उड़नदस्ता दल ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।
चेकिंग के बाद उम्मीदवारों को दिया प्रवेश
इसके अलावा परीक्षा में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए संघ लोक सेवा आयोग के पर्यवेक्षक एनएच भटनागर के साथ एडीएम रेखा राठौर, परीक्षा प्रभारी संयुक्त कलेक्टर हेमलता सोलंकी, सहायक संचालक शिक्षा सोनाली अचाले केंद्रों पर निगरानी कर रहे हैं।
इन केंद्रों पर कड़ी चेकिंग में हुई परीक्षा
परीक्षा केंद्रों के बाहर कड़ी चेकिंग की गई। उसके बाद ही परीक्षा हाल में प्रवेश दिया गया। बाल शिक्षा निकेतन हायर सेकेंडरी स्कूल तिलक पथ खरगोन, गोकुलदास पब्लिक स्कूल बिस्टान रोड़ खरगोन, द क्रिएटिव पब्लिक स्कूल खंडवा रोड़ गोपालपुरा खरगोन, सेंट जूद हायर सेकेंडरी स्कूल मांगरूल रोड़ खरगोन, देवी अहिल्या शा. उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-01 खरगोन, सरस्वती विद्या मंदिर बीटीआई रोड़ खरगोन वीराहत कॉलेज ऑफ नर्सिंग गौरीधाम मांगरूल रोड़ खरगोन केंद्र बनाए हैं।



Source link