मध्यप्रदेश

Shivpuri News: Pulse Polio Campaign Started Mla Administered Medicine To Children – Amar Ujala Hindi News Live


पल्स पोलियो अभियान की शुरूआत।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


शिवपुरी जिले में रविवार से पल्स पोलियो अभियान की शुरूआत हो गई। जिले में यह अभियान 25 जून तक चलाया जाएगा। इसके तहत 5 वर्ष तक के करीब ढाई लाख से अधिक बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। जिसमें कैंप लगाकर, मोबाइल टीम के माध्यम से और घर-घर संपर्क करके बच्चों को दवा पिलाई जाएगी।

शिवपुरी जिला मुख्यालय पर विधायक देवेंद्र जैन, नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा ने हवाई पट्टी स्थित संजीवनी क्लीनिक पर पहुंचकर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर इस अभियान की शुरुआत की। इस मौके पर जिला पंचायत के सीईओ उमराव सिंह मरावी, अपर कलेक्टर दिनेश चंद्र शुक्ला सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

अभियान के शुभारंभ पर शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन ने पांच वर्ष तक के बच्चों के पालकों से अपील कि वह अपने बच्चों को पोलियो से बचाव के लिए दवा अवश्य पिलाएं।

शिवपुरी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ पवन जैन ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत लगभग 2300 बूथ बनाए गए हैं। जिले में 5 वर्ष तक के लगभग ढाई लाख से अधिक बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। अभियान के बाद मॉनिटरिंग के लिए 220 सुपरवाइजर, 56 ट्रांजिट टीम और 40 मोबाइल टीम गठित की गई है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!