मध्यप्रदेश
Saw machine and illegal wood will be investigated in Shajapur | शाजापुर में होगी आरा मशीन और अवैध लकड़ी की जांच: तहसीलदार के निर्देश पर पटवारियों ने बनाए अवैध रूप से रखी लकड़ी के पंचनामे – shajapur (MP) News

शाजापुर (उज्जैन)3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
शाजापुर में दैनिक भास्कर ने अवैध रूप से पेड़ों की कटाई कर उन्हें शासकीय जमीन पर रखने के मामले को समाचार प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इस समाचार के बाद तहसीलदार के निर्देश पर गुरुवार को पटवारियों के एक दल ने शहर की आरा मशीनों और सरकारी भूमि पर अवैध रूप से रखी हुई लकड़ी के पंचनामे बनाएं। प्रशासन द्वारा की गई इस कार्रवाई के बाद लकड़ी माफियाओं में हड़कंप मच गया। लकड़ी माफियाओं को राजनीतिक संरक्षण और वन विभाग, राजस्व विभाग की मिलीभगत से मदद मिलने की बात कही गई।

पटवारी ललित कुंभकार ने सॉ मिल पर पहुंच कर जानकारी ली।
कार्रवाई से बचने के लिए शासकीय भूमि का उपयोग लकड़ी माफियाओं
Source link