मध्यप्रदेश

MPPSC started at 4 centers in the district | जिले के 4 केंद्रों पर शुरू हुई MPPSC: बड़ी सुरक्षा के इंतजाम के बाद एस्पिरेंट्स को दिया गया प्रवेश – shajapur (MP) News

शाजापुर जिला मुख्यालय पर रविवार को लोक सेवा आयोग की परीक्षाएं चार केन्द्रों पर प्रारंभ हुई। परीक्षा केंद्रों पर सुबह से ही परिक्षार्थियों की लंबी कतारें लग गई। परीक्षार्थियों की नियमानुसार जांच के पश्चात उन्हें प्रवेश दिया गया। जिले के 4 केंद्रों पर

.

प्रथम सत्र में परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में सुबह 9.30 बजे प्रवेश दिया गया । परीक्षा कक्ष में सुबह 9.45 से 10 बजे तक ओएमआर शीट वितरण और प्रविष्टियां की गई। परीक्षा का समय प्रातः 10 से दोपहर 12 बजे तक है। द्वितीय सत्र में परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में दोपहर 1.45 बजे से प्रवेश की अनुमति होगी।

परीक्षा कक्ष में दोपहर 2 से 2.15 बजे तक का समय ओएमआर शीट वितरण और प्रविष्टियों के लिए होगा। जिनमें सरस्वती हायर सेकंडरी स्कूल में 300 परीक्षार्थी, एमजी कॉन्वेंट हायर सेकंडरी स्कूल में 300 परीक्षार्थी, शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उमावि में 200 और शासकीय बीकेएसएन महाविद्यालय में 171 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

पेपर लीक जैसी भ्रामक जानकारी के बीच परीक्षा प्रारंभ हो गई है। परीक्षा को लेकर प्रशासन ने खास इंतजाम किए हैं। नकल पर लगाम कसने और नजर रखने के लिए ऑब्जर्वर नियुक्त किए हैं। दो उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है। जिनके प्रभारी एसडीएम मनीषा वास्कले और जिला शिक्षा अधिकारी विवेक दुबे है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!