BJP leader shot dead in Indore; In Sagar, son killed his mother by beating her with a stick | LIVE अपडेट्स मध्यप्रदेश: इंदौर में भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या; सागर में बेटे ने डंडे से पीट-पीटकर मां को मार डाला – Madhya Pradesh News

इंदौर में भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना एमजी रोड इलाके में शनिवार-रविवार दरमियानी रात करीब 3 बजे की है। पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली है। देर रात से कई जगह दबिश देकर हत्यारों की तलाश की जा रही है। मृतक मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का कर
.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, चिमनबाग चौराहे पर मोनू कल्याणे पर एक से ज्यादा फायर किए गए। मोनू के साथी उसे अस्पताल ले गए। यहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। आरोपी पीयूष और अर्जुन की मोनू से रंजिश पुरानी चली आ रही है। घटना की सूचना मिलने के बाद पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय और अन्य भाजपा नेता रात में ही परिवार से मिलने पहुंचे। पढ़ें पूरी खबर…
सागर में डंडे से पीट – पीटकर मां की हत्या
सागर में युवक ने अपनी 72 साल की मां की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार ग्राम कोपरा में अमोल लोधी (40) शनिवार देर रात को शराब के नशे में घर आया। उसने मां कमलरानी लोधी से खाना मांगा। तभी विवाद हो गया। जिसमें आरोपी बेटे ने डंडा उठाकर मां पर हमला कर दिया। सिर में गंभीर चोट लगने से मां की मौके पर ही मौत हो गई। विवाद के दौरान चिल्लाने की आवाज सुन आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपी बेटा भाग गया।
Source link