5459 candidates will appear in the exam at 12 centers in Sagar, entry will not be given if you go wearing shoes and socks | MPPSC की परीक्षा आज: सागर के 12 केंद्रों पर 5459 अभ्यार्थी होंगे परीक्षा में शामिल, जूते-मोजे पहनकर जाने पर नहीं मिलेगा प्रवेश – Sagar News

मप्र लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2024 23 जून रविवार को आयोजित की जा रही है। परीक्षा के लिए सागर शहर में 12 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें दो सत्रों में परीक्षा आयोजित की जाएगी। पहला सत्र सुबह 10 बजे से 12 बजे तक चलेगा। वहीं दूसर
.
परीक्षा को लेकर सागर संभाग आयुक्त वीरेंद्र सिंह रावत ने निर्देश देते हुए कहा कि राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा, मप्र लोक सेवा आयोग की सबसे महत्वपूर्ण परीक्षा होती है। इस परीक्षा के संचालन में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाए। परीक्षा से संबंधित सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने शहर के परीक्षा केंद्रों के केंद्र अधीक्षक, केंद्र प्रेक्षक, फ्लाइंग स्कॉड, पुलिस नोडल अधिकारी, बिजली विभाग व परीक्षा में संलग्न अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि परीक्षा में आयोग के सभी दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाए।
सागर में इन परीक्षा केंद्रों पर होगी परीक्षा
सागर में बीटीआईई मकरोनिया, एमएलबी क्रं-2, शासकीय महाविद्यालय मकरोनिया, ओजस्वनी नर्सिंग कॉलेज पथरिया, इंफिनिटी इंजीनियरिंग कॉलेज पथरिया, इमानुएल स्कूल, शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय तिली, शासकीय उत्कृष्ट उमावि नगर निगम के सामने, बीटीआईआरटी इंजीनियरिंग कॉलेज सिरोंजा, जैन उमावि बस स्टैंड के पास, ज्ञान सागर इंजीनियरिंग कॉलेज सिरोंजा, शासकीय कन्या उत्कृष्ट महाविद्यालय बस स्टैंड के पास को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
परीक्षा कक्ष में इन वस्तुओं पर रहेगा प्रतिबंध
परीक्षा के दौरान मोबाइल, केल्कुलेटर, पठन सामग्री, सभी प्रकार के इलेक्ट्रानिक डिवाइस, जूते-मोजे पहनकर प्रवेश वर्जित होगा। परीक्षार्थी चप्पल व सेंडल पहनकर आ सकते हैं। चेहरे को ढक कर परीक्षा कक्ष में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। परीक्षा में पेंसिल, रबर व व्हाईटनर, एसेसरीज जैसे- बालों को बंधाने का क्लचर व बकल, घड़ी, हाथ में पहने जाने वाले मैटेलिक, चमड़े के बैंड, कमर में पहने जाने वाले बेल्ट, धूप में पहने जाने वाले चश्में, पर्स, टोपी, ताबीज प्रतिबंधित है।
फोटोयुक्त पहचान पत्र लेकर जाना होगा साथ
आयोग की परीक्षा में इनमें से कोई एक मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र प्रस्तुत करने पर ही आवेदक को प्रवेश दिया जा सकेगा। परीक्षार्थी को मतदाता परिचय-पत्र, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आयकर का पेन कार्ड, केंद्र, राज्य सरकार व सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, स्थानीय निकाय व अन्य नियोक्ताओं द्वारा जारी फोटोयुक्त सेवा पहचान-पत्र, पासपोर्ट, फोटो सहित बैंक पासबुक, शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत परीक्षार्थियों के मामले में शिक्षण संस्था के प्रमुख द्वारा अधिकतम तीन वर्ष पूर्व तक जारी फोटो पहचान-पत्र, राजपत्रित अधिकारी द्वारा प्रमाणित नवीनतम फोटो परिचय-पत्र इनमें से कोई एक परीक्षा केंद्र पर लेकर जाना होगा। फोटो परिचय पत्र द्वारा आवेदक की पहचान की पुष्टि नहीं होने पर परीक्षार्थी को परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
Source link