Thieves attack a farmer’s house | किसान के घर पर चोरों का धावा: सोना-चांदी के गहने, 1.40 लाख रुपए कैश भी ले गए चोर, छत पर सोता रहा परिवार – Gwalior News

ग्वालियर में घर के ताले डाल कर सो रहे किसान के घर में सेंध लगाकर चोर 1 लाख 46 हजार रुपए के साथ ही सोने चांदी के जेवर चुराकर ले गए। घटना महाराजपुरा थाना क्षेत्र के खेरिया मिर्धा में बीती रात की है। चोर जिस समय वारदात को अंजाम दे रहा था, उस समय किसान न
.
घटना का पता सुबह चला जब दरवाजे नहीं खुले तो पता चला कि चोरी हुई है और घर की तलाशी ली तो पता चला कि चोर जेवर व नगदी पार कर ले गए है। मामले का पता चलते ही पुलिस को सूचन दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है। वहीं संदेही चोर की तलाश में उसके घर पर दबिश दी तो पता चला कि वह फरार है।
ग्वालियर के महाराजपुरा थाना क्षेत्र के खेरिया मिर्धा निवासी रामवीर पाल पुत्र श्रीकृष्ण पाल किसान है। बीती रात खाना खाने के बाद वह तथा उनका परिवार कमरों में तला डाल कर बाहर आंगन में सो गए थे। रात करीब तीन बजे आहट हुई तो रामवीर की नींद खुली तो उसे छत पर कोई दिखाई दिया। वह चुपचाप उठकर ऊपर पहुंचे और टॉर्च लगाई तो पता चला कि युवक पड़ोस के गांव का रहने वाला देवेन्द्र उर्फ मछलू शर्मा है, जो उन्हें देखकर भाग निकला। रात का समय होने पर वह नीचे आया और सभी कमरों के लॉक चेक किए तो लॉक अच्छी तरह से लगे हुए थे।
किसान सुबह जागा तो चला घटना का पता
सुबह जब रामवीर की मां नींद से जागी और दरवाजों के लॉक खोले तो पता चला कि कमरा अंदर से बंद है। इसका पता चलते ही उन्होंने रामवीर को जगाया तब रामवीर पीछे गया तो पता चला कि चोरों ने मकान में सेंध लगा दी है और नकदी व गहने चोरी कर ले गए है। मामले का पता चलत ही पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में दबिश दी तो पता चला कि वह अपने घर से फरार है।
दादाजी के देहांत के बाद “जेवा’ में मिले थे रुपए
पीडि़त ने बताया कि कुछ दिन पहले उसके दादाजी का देहांत हुआ था, तो उसके ससुराल वाले अए थे और जेवा कर गए थे, जिसमें यह रुपए मिले थे, जिन्हें चोर चोरी कर ले गए है।
चोरों को जल्द पकड़ने की कही बात
महाराजपुरा थाना सर्किल के सीएसपी नागेंद्र सिंह सिकरवार ने बताया कि किसान के घर को चोरों ने निशाना बनाकर चोरी की वारदात की है। चोर घर में रखे सोने चांदी की जेवर सहित नगदी चुराकर ले गए हैं, किसान की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही है जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Source link