NEET की एक बड़ी परीक्षा टली, सरकार ने लिया अहम फैसला, नए तारीखों का जल्द होगा ऐलान

नई दिल्ली. केंद्र सरकार के अंतर्गत आने वाली स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को नीट-पीजी के परीक्षा को लेकर अहम फैसला लिया है. मंत्रालय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि रविवार 23 जून को होने वाली NEET-PG प्रवेश परीक्षा स्थगित कर दी गई है. इस परीक्षा की नई तिथि जल्द ही अधिसूचित की जाएगी.
कुछ प्रतियोगी परीक्षाओं की सत्यनिष्ठा के बारे में आरोपों की हालिया घटनाओं को ध्यान में रखते हुए, स्वास्थ्य मंत्रालय ने मेडिकल छात्रों के लिए राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित NEET-PG प्रवेश परीक्षा की प्रक्रियाओं की मजबूती का गहन मूल्यांकन करने का निर्णय लिया है.
यह घटनाक्रम NEET-UG परिणाम और UCG-NET तथा संयुक्त CSIR-UGC-NET परीक्षाओं को रद्द करने को लेकर चल रहे विवाद के बीच सामने आया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति में कहा, “कुछ प्रतियोगी परीक्षाओं की सत्यनिष्ठा के बारे में आरोपों की हालिया घटनाओं को ध्यान में रखते हुए, स्वास्थ्य मंत्रालय ने मेडिकल छात्रों के लिए राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित NEET-PG प्रवेश परीक्षा की प्रक्रियाओं की मजबूती का गहन मूल्यांकन करने का निर्णय लिया है।”
एहतियाती उपाय के तौर पर, मंत्रालय ने कहा, “इसके अनुसार कल यानी 23 जून, 2024 को होने वाली NEET-PG प्रवेश परीक्षा को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है।”
FIRST PUBLISHED : June 22, 2024, 22:22 IST
Source link