Only BJP is concerned about daughters | बेटियों की चिंता केवल बीजेपी ने की है: खंडवा सांसद बोले- कांग्रेस की सरकार में गरीब माता-पिता को उनकी शादी की चिंता रहती थी – Burhanpur (MP) News

जब कांग्रेस की सरकार थी तो गरीब माता-पिता को चिंता रहती थी कि अपनी बेटियों की शादी कैसे कराएंगे। उनकी चिंता को हमारी सरकार ने दूर किया। बेटियों की चिंता अगर किसी ने की है तो वह भारतीय जनता पार्टी की सरकार।
.
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना शुरू की थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कभी भेदभाव नहीं किया। सबका साथ, सबका विकास के संकल्प के साथ अनेकों जन कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत की। आज प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत लाडली बेटियों के विवाह, निकाह के तहत राशि जारी की गई है। जिसके चेक का वितरण हो रहा है।
यह बात शनिवार शाम स्थानीय परमानंद गोविंदजी वाला ऑडिटोरियम में मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह, निकाह योजना की राशि के चेक वितरण के दौरान खंडवा संसदीय सीट से सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने कही। उन्होंने कहा-प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की 15 महीने वाली सरकार के कार्यकाल को भी आप सभी ने देखा है। वह सिर्फ झूठे वादे करते हैं। भाजपा केवल वादा ही नहीं करती उसे पूरा भी करती है।
398 हितग्राहियों को 2.18 करोड़ के चेक वितरित
समारोह के दौरान अतिथियों द्वारा 398 कन्या विवाह, निकाह योजना के 2.18 करोड़ 90 हजार रूपए के चेक वितरित किए गए। यह विवाह.निकाह 25 फरवरी 24 को संपन्न हुए थे। योजना के तहत प्रत्येक हितग्राही को 49 हजार रूपए की सहायता मिलती है।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री व विधायक अर्चना चिटनीस, महापौर माधुरी अतुल पटेल ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। पूर्व महापौर अतुल पटेल, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ मनोज माने, अजा मोर्चा के जिला अध्यक्ष ईश्वर चौहान, मनोज टंडन, आदित्य प्रजापति, पिछड़ा मोर्चा जिला अध्यक्ष सुनील वाघे सहित अन्य मौजूद थे।
Source link