मध्यप्रदेश

Vidyarambh Sanskar at Saraswati Shishu Vidya Mandir Palda | सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पालदा में विद्यारंभ संस्कार: इंदौर यूनाइटेड राउंड टेबल और अविराम शक्ति संस्था ने गुरु पूर्णिमा पर किया आचार्यों का सम्मान – Indore News

विद्या भारती मालवा के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पालदा में गुरु पूर्णिमा उत्सव के तहत सोमवार को नव प्रवेशित, नव पल्लवित शिशुओं का विद्यारंभ संस्कार सह मातृगोष्ठी का आयोजन किया गया।अविराम शक्ति संस्था व इंदौर यूनाइटेड राउंड टेबल के सहयोग से आचार्य सम्म

.

हवन करते अभिभावक।

आचार्यों की श्रीफल के साथ भेंट की गई पैन ड्राइव

कार्यक्रम विद्यालय को संचालित करने वाली केशव शिक्षा परिषद् समिति के अध्यक्ष सुभाष गुप्ता, अविराम शक्ति संस्था की फाउंडर साधना गोलछा, सदस्य रेखा अग्रवाल, रेणु खंडेलवाल, अंजना खंडेलवाल एवं इंदौर यूनाइटेड राउंड टेबल के अध्यक्ष शुभम खंडेलवाल, सचिव विनीत के साथ ही सदस्य प्रतीक, सिद्धार्थ, पार्थ, रोही, साक्षी, विधानकर्ता पंडित श्याम सुंदर शर्मा गायत्री परिवार, अभिभावक माताओं, आचार्य परिवार और भैया-बहनों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। पंडितजी द्वारा माताओं को बाल साहित्य दिया गया। इसके साथ ही आचार्य सम्मान में श्रीफल के साथ 32 GB पैन ड्राइव दी गई ताकि वे विषय सामग्री एकत्रित कर LED पर समझा सकें।

ओम लिखवाकर दिया गया विद्यारंभ संस्कार।

ओम लिखवाकर दिया गया विद्यारंभ संस्कार।

आचार्यों का सम्मान भी किया गया।

आचार्यों का सम्मान भी किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावक।

कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावक।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!