Monsoon knocked in the district | मानसून ने जिले में दी दस्तक: तेज गरज-चमक के साथ बारिश, सड़कों पर भरा पानी; लोगों को गर्मी से मिली राहत – Harda News

मौसम विभाग ने शनिवार को मध्यप्रदेश के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया था। इसके चलते हरदा जिले में भी इस सीजन की पहली बारिश तेज गरज चमक के साथ हुई है। तेज बारिश के चलते लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली है।
.
मौसम विभाग ने शनिवार को हरदा सहित देवास, रीवा, मऊगंज, सीधी, शहडोल, छतरपुर के खजुराहो, दमोह, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा में हल्की गरज के साथ बारिश की संभावना जताई गई थी।
हरदा में पहली बार हुई झमाझम बारिश के चलते शहर की सड़कों पर नालियों के जाम होने से सड़कों पर पानी भरा गया। पहली बारिश के चलते लोगों ने सड़कों और छतों पर पानी में भीगकर आंनद उठाया। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार फिलहाल प्रदेश में पश्चिमी क्षोभ सक्रिय है। इस वजह से कई जिलों में आंधी के साथ बारिश हो रही है।
मिडिल स्कूल ग्राउंड तालाब में तब्दील
लगभग सवा घण्टे हुई तेज बारिश के चलते शहर की सड़कों पर पानी भर गया। वहीं मिडिल स्कूल ग्राउंड पर पानी भराने से ग्राउंड तालाब में तब्दील हो गया। इसके चलते स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को स्कूल से बाहर आने में परेशानी उठानी पड़ी।
पिछले 24 घंटों में जिले में 4.9 मि.मी. औसत वर्षा हुई
जिले में पिछले चौबीस घंटों में 4.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि पिछले चौबीस घंटे में हरदा तहसील में 1.3 मि.मी., टिमरनी में 8.2 मि.मी., खिरकिया में 0 मि.मी., रहटगांव में 11.4 मि.मी. और सिराली में 3.6 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई। इस वर्ष अब तक जिले में 49.6 मि.मी. औसत वर्षा हो चुकी है।
इस वर्ष अब तक हरदा तहसील में 57.9 मि.मी., टिमरनी में 32.2 मि.मी., खिरकिया में 19.4 मि.मी., रहटगांव में 73.4 मि.मी. व सिराली में 65.4 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई। अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि गत वर्ष की 22 जून तक 0.8 मि.मी. औसत वर्षा हो चुकी थी।

Source link