डेली न्यूज़मध्यप्रदेशलाइव अपडेट
छतरपुर में बस के नीचे घुसा तेज रफ्तार बाइक सवार युवक

छतरपुर में तेज रफ्तार बाइक सवार के सामने से बस में टकराने का मामला सामने आया है। जहां बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। घयाल को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। मामला छतरपुर जिले के महाराजपुर थाना क्षेत्र का है। जहां महाराजपुर से छतरपुर रोड पर यह हादासा हुआ है।तेज रफ्तार बाइक सवार गोलू विश्वकर्मा पिता महेश विश्वकर्मा (19) निवासी महाराजपुर बस से टकरा गया, जिससे बाइक बस के नीचे घुस गई तो वहीं गोलू टकराने से गंभीर घायल हो गया। घायल को जिला अस्पताल रैफर किया गया घायल जिला अस्पताल में भर्ती है।