Indore: Elections Of Yashwant Club Of Indore Completed, Chairman Candidate Tony Sachdeva Has Lead. – Amar Ujala Hindi News Live

यशवंत क्लब के विजेता उम्मीदवार।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
इंदौर के यशवंत क्लब के चुनाव रविवार को संपन्न हुए हुए। रात को आए चुनाव नतीजों में टोनी सचदेवा ने चेयरमैन पद का चुनाव जीत लिया। उन्होंने संतोष वाघेला को चुनाव हराया। सहसचिव पद के लिए विपिन कुलवाल चुने गए। उन्होंने अश्विनी पुराणिक को हराया।
क्लब में चार हजार से ज्यादा सदस्य है, लेकिन आधे ही मतदाता वोटिंग के लिए पहुंचे। शाम पांच बजे मतगणना शुरू हुई। चेयरमैन पद के लिए खड़े उम्मीदवार टोनी सचदेवा ने तगड़ी बढ़त ली है, जो अंतिम राउंड तक बरकरार रही।
टोनी छह बार क्लब के चेयरमैन रह चुके है।क्लब के सचिव पद पर संजय गोरानी निर्विरोध चुने गए। इसके अलावा कोषाध्यक्ष पद के लिए भी आदित्य उपाध्याय निर्विरोध चुने गए। रविवार को शेष रहे चेयरमैन, सह सचिव और कार्यकारिणी के पांच पदों के लिए चुनाव हुए।
चुनाव में टोनी और गोरानी पैनल आमने-सामने थी। दोनो पैनलों के उम्मीदवार और उनके समर्थक दिनभर क्लब में जमे रहे और वोटरों से अपने पक्ष में वोट देेने की गुहार करते रहे।
चार बजे तक का समय क्लब सदस्यों के लिए मतदान का तय किया था। क्लब में कुल 4600 सदस्य है, लेकिन 2199 सदस्यों नेे ही मताधिकार का प्रयोग किया। कम वोटिंग के कारण दोनो पैैनलों के उम्मीदवार चिंतित नजर आए। शाम पांच बजे काउंटिंग शुरू हुई। चेयरमैन पद के उम्मीदवार टोनी सचदेवा ने शुरूआत से ही बढ़त ली। उन्होंने पहले 35 वोटों से लीड ली, जो लगातार बढ़ती गई और अंत में वे चुने गए। मतगणना चार राउंडों मेें संपन्न हुई।
Source link