मध्यप्रदेश
The electricity company is doing maintenance work before the rains in Raisen, the branches of the trees passing near the line at Mahamaya Chowk were cut, | बारिश से पहले बिजली कंपनी कर रही मेंटेनेंस: महामाया चौक पर लाइन के पास से गुजरी पेड़ों की टहनियों को काटा – Raisen News

बिजली कंपनी बारिश से पहले रायसेन के वीआईपी फीडर की लाइन महामाया चौक नगर पालिका के पास मेंटेनेंस का काम कर रही है। जिसके कारण महामाया चौक, तालाब मोहल्ला, कलेक्टर कॉलोनी, शीतल और गोल्डन सिटी की बिजली सप्लाई बंद की गई थी।
.
बिजली लाइन के आसपास से गुजरी पेड़ों की टहनियों की कटाई की जा रही है, जिससे बारिश के दिनों में आंधी तूफान के कारण पेड़ों की टहनियों बिजली लाइन से नहीं टकराएंगे और फाल्ट की स्थिति नहीं बनेगी बिजली सुचारु रूप से संचालित रहेगी। शनिवार सुबह आठ बजे से मेंटेनेंस का कार्य किया जा रहा है।
Source link