मध्यप्रदेश

A grand memorial of Devi Ahilyabai Holkar will be built in Indore | इंदौर में बनेगा देवी अहिल्याबाई होलकर का भव्य स्मारक: पुराने आरटीओ भवन में 40 करोड़ की लागत से होगा निर्माण, 24 ‌फरवरी को भूमि पूजन – Indore News

इंदौर के पुराने आरटीओ भवन की भूमि पर पुण्यश्लोक देवी अहिल्याबाई होलकर का भव्य स्मारक बनने जा रहा है। स्मारक का भूमि पूजन 24 फरवरी को सुबह 11 बजे किया जाएगा।

.

स्मारक प्रतिष्ठान की अध्यक्ष और पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने बताया कि प्रथम चरण में 40 करोड़ रुपए की योजना तैयार की गई है। स्मारक को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाया जाएगा। इसमें 3D प्रोजेक्शन, लाइट-साउंड शो और प्राकृतिक चित्रों के माध्यम से देवी अहिल्याबाई के जीवन को प्रदर्शित किया जाएगा।

स्मारक की डिजाइन

स्मारक ट्रस्ट के मानद सचिव अशोक डागा के अनुसार, भूमि पूजन में स्वामी विष्णुप्रपन्नाचार्य महाराज, संत अण्णा महाराज, संत दादू महाराज भी उपस्थित रहेंगे। स्मारक प्रतिष्ठान के ट्रस्टियों में सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, उद्योगपति विनोद अग्रवाल सहित कई गणमान्य लोग शामिल हैं।

स्मारक का डिजाइन और वास्तुशिल्प का काम हिमांशु दुधवढ़कर और श्रेया भार्गव को सौंपा गया है। यह स्मारक देवी अहिल्याबाई की न्यायप्रियता, कुशल प्रशासन और भक्ति को प्रदर्शित करेगा। कार्यकारिणी में पर्यावरणविद् भालू मोंढे, वास्तुविद अचल चौधरी और समाजसेवी राजेश अग्रवाल को भी शामिल किया गया है।

भव्यतम बनेगा अहिल्याबाई का स्मारक

भव्यतम बनेगा अहिल्याबाई का स्मारक


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!