लम्बे इंतजार के बाद बीजेपी ने बिजावर से राजेश शुक्ला एवं चंदला से दिलीप अहिरवार पर लगाई मुहर

राजेश बबलू शुक्ला का नाम घोषित होते ही बिजावर जश्न में डूबा
भाजपा की पांचवी सूची ने बहुत इंतजार कराया। जिले की बिजावर विधान सभा सीट से अंततः आशानुरूप भाजपा ने सपा से भाजपा में आये विधायक राजेशशुक्ला( बबलू) पर विश्वास जताया और उनको प्रत्याशी घोषित कर दिया। वहीँ चंदला से पूर्व विधायक राजेश प्रजापति का टिकिट काटकर उनकी जगह युवा दिलीप अहिरवार को प्रत्याशी घोषित किया गया.
आज नामांकन का पहला दिन था और छतरपुर जिले में कांग्रेस पार्टी ने अपने सभी प्रत्याशी घोषित कर दिए थे परंतु भाजपा दो विधानसभाओं पर अपने उम्मीदवार घोषित नहीं कर पा रही थी जिसको लेकर पार्टी में कसमकस और घमासान मचा हुआ था। चंदला से पूर्व विधायक राजेश प्रजापति को हटाकर उनकी जगह दिलीप अहिरवार को प्रत्याशी घोषित किया गया वहीं बिजावर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की ओर से कई दावेदार अपनी दावेदारी कर रहे थे। बिजावर से बबलू शुक्ला का नाम भाजपा प्रत्याशी के रूप में घोषित होते ही पूरा बिजावर जश्न के माहौल में डूब गया, जमकर आतिशबाजी की गई और लोग उन्हें बधाइयां देने हजारों की संख्या में उनके निवास पर पहुंच गए और उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया। उसके बाद बबलू भी सभी का अभिवादन स्वीकार करते हुए बिजावर की सड़कों पर निकल पड़े ऐसा लग रहा था कि आज पूरा बिजावर भाजपामय हो गया हो…
अब पूरे जिले में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के प्रत्याशियों की घोषणा हो चुकी है। अब भितरघात करने वाले कित्ते लोग हैं जो अतिशीघ्र सामने आ जाएंगे या नामांकन की तारीख तक पार्टी में वापस काम करने लगेंगे फिलहाल छतरपुर जिले की सभी सीटों पर अब भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों की घोषणा होने से चुनाव प्रचार में तेजी जाएगी और चुनाव का माहौल दिखने लगेगा फिलहाल छतरपुर जिले में 6 विधानसभा सीटों में प्रत्याशी घोषित होते ही दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता अब प्रचार प्रसार करने में लग जाएंगे।
#क्या बोले बबलू शुक्ला
मैं हृदय से धन्यवाद देता हूं भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को माननीय मुख्यमंत्री शिवराज जी को माननीय विष्णु दत्त शर्मा जी प्रदेश अध्यक्ष को और तमाम भाजपा के पदाधिकारियो का साथ ही क्षेत्र की भावनाओं को जनता की मांग पर मेरे ऊपर जो विश्वास जताया है पार्टी का धन्यवाद देता हूं और क्षेत्र की जनता के लिए मैंने जो 5 सालों में काम किया आज जो क्षेत्र की जनता से सर्वे मान लो या कोई भी मांन लो जो प्रदेश तक पहुंचा आज उसका परिणाम भारतीय जनता पार्टी ने हमें स्वीकार किया और हमारे ऊपर विश्वास जताया है उस पर में खरा उतरने का प्रयास करूंगा…