अभी जेल में ही रहेंगे केजरीवाल, हाई कोर्ट ने जमानत पर फैसला सुरक्षित रखा

अरविंद केजरीवाल।
दिल्ली शराब घोटाला मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक बार फिर से झटका लगा है। दिल्ली हाई कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल की जमानत के माले पर दिनभर चली सुनवाई के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। आपको बता दें कि बीते दिन गुरुवार को राउज एवेन्यू कोर्ट ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को जमानत दे दी थी। हालांकि, शुक्रवार को ईडी ने केजरीवाल की जमानत के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका दी जिसकी सुनवाई के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया।
दिल्ली हाई कोर्ट ने क्या कहा?
दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई खत्म रहो गई है। मामले की सुनवाई कर रहे जज जैन ने कहा कि हम आज की दलीलों को कंसीडर करना चाहते है। ये एक न्यायिक आदेश होगा। हमारे पास 30 मैटर पेंडिंग है। इसके बाद सुनवाई खत्म हो गई।