मध्यप्रदेश
There was heavy rain in Raisen from 3 pm to 6 am, people were troubled by the humid heat during the day | रायसेन में रात 3 से सुबह 6 तक हुई बारिश: दिन में निकली धूप, उमस भरी गर्मी से लोग परेशान – Raisen News

रायसेन में प्री मानसून के चलते शुक्रवार को 3 बजे से सुबह 6 तक बारिश हुई। जिस कारण अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम स्थल भी बदला गया था, हालांकि 6 बजे से बारिश थम गई और आसमान में बादल छाने के साथ धूप निकल रही है।
.
जिस कारण लोग उमस से बेहाल हो रहे हैं, रायसेन में दो दिन पहले तेज बारिश होने से शहर की कई क्षेत्रों में जल भराव जैसी स्थिति निर्मित हो गई थी। लेकिन कल गुरुवार को दिनभर तेज धूप निकली थी जिसके चलते मौसम सर्द गर्म बना हुआ है, रायसेन जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या भी बढ़ गई है लोग घबराहट सहित उल्टी दस्त की शिकायत लेकर पहुंच रहे हैं।
Source link