Forest complex, Sanchi Stupa and Yoga practice at Fort Hill | वन परिसर, सांची स्तूप और किले की पहाड़ी पर योगाभ्यास: बारिश के कारण बदल गया मुख्य कार्यक्रम स्थल, राज्य मंत्री नरेंद्र पटेल हुए शामिल – Raisen News

रायसेन में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विश्व पर्यटन स्थल सांची स्तूप किले की पहाड़ी और वन परिसर में कार्यक्रम योगभ्यास किया गया। पहले मुख्य आयोजन केंद्रीय विद्यालय परिसर में होना था पर रात 3 बजे से शुरू हुई तेज बारिश के कारण कार्यक्रम की जगह म
.
कार्यक्रम में सबसे पहले सुबह 6 बजे से एलईडी पर श्रीनगर में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम लाइव प्रसारण देखा गया। इसके बाद 7 बजे से सभी ने योगासन किया। इस मौके पर सांची विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष सविता सेन, जिला पंचायत सीईओ अंजू भदौरिया, एडीएम श्वेता पवार, एसडीएम मुकेश सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी डीडी रजक,सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारी शिक्षक स्कूली छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
मोदी जी ने भारत अखंडता का परिचय कराया- राज्यमंत्री
राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की पहल पर जो संयुक्त राष्ट्र संघ में विश्व योग दिवस मनाना प्रारंभ किया है। उसका दसवां आयोजन पूरी दुनिया में आयोजित हुआ है। प्रधानमंत्री श्री अन्न से लेकर श्रीनगर तक जो संदेश देते हैं वह पूरी दुनिया को स्पष्ट होता हैष। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने विश्व योग दिवस प्रारंभ कर कर भारतीय संस्कृति की जो अमूल्य धरोहर विरासत इस मानव जगत के लिए दी है, दूसरी और श्री अन्न के रूप में स्वादिष्ट पौष्टिक स्वास्थ्य वर्धक जो भोजन है, उसका प्रचार भी नरेंद्र मोदी के माध्यम से किया।
श्रीनगर में आयोजित योग दिवस कार्यक्रम में शामिल होकर पूरी दुनिया को भारत अखंडता का परिचय कराया है, जम्मू कश्मीर में शांति का संदेश जो आज पूरी दुनिया में गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में योग दिवस आज पूरे मध्यप्रदेश में मनाया गया है। इस तारतम्य में आज मैं सभी लोगों से अपील करता हूं कि योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करें प्रतिदिन योग करिए तो आप स्वस्थ रहेंगे स्वास्थ्य के डिपार्टमेंट में भार काम आएगा।

विश्व पर्यटन स्थल सांची स्तूप और किले की पहाड़ी पर योगाभ्यास
विश्व योग दिवस के अवसर पर रिमझिम बारिश के बीच विश्व पर्यटन स्थल सांची स्तूप परिसर में 14 एमपी बटालियन एनसीसी विदिशा के 500 कैडेट्स और एनसीसी डायरेक्टोरेट भोपाल से आए DDG ब्रिगेडियर रजनीश गौर और एनसीसी ग्रुप कमांडर भोपाल ब्रिगेडियर अजीत सिंह के साथ योगाभ्यास किया।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा रायसेन दुर्ग पर योग किया जिला सयोजक अश्विनी पटेल ने बताया है अपने लिए और समाज के लिए योग करे एवं दैनिक जीवन में योग का उपयोग बताए व लाभ बताते हुए अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। जिसमें जिला संयोजक अश्विनी पटेल, भाग संयोजक गोलू नाथ योगी, नगर मंत्री दीपक तिवारी परिषद के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
देखें तस्वीरें…






Source link