Multibagger stock : मुनाफे की बारिश कर रहा यह मल्टीबैगर स्टॉक, 1 साल में 1 लाख के बनाए 21 लाख, 20 साल का रिटर्न सुनकर चौंक जाएंगे आप!

हाइलाइट्स
पिछले एक महीने में हेमांग रिसोर्सेज का शेयर 17 फीसदी चढ़ा है.
5 साल में हेमांग रिसोर्सेज ने करीब 595 फीसदी मुनाफा इनवेस्टर्स को दिया है.
आज यह शेयर गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है.
नई दिल्ली. साल 2022 में शेयर बाजार (Stock Market 2022) में भारी उठापटक देखने को मिली है. उतार-चढ़ाव से भरे इस साल में कई स्टॉक भी रहे हैं, जिन्होंने निवेशकों के वारे-न्यारे कर दिए हैं. ऐसा ही एक मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger Stock) है हेमांग रिसोर्सेज का. इस साल इस स्टॉक ने 1920 फीसदी का भारी-भरकम रिटर्न दिया है. जनवरी 2022 में 3 रुपये में मिलने वाला यह शेयर अब 63 रुपये (Hemang Resources Share Price) का हो चुका है. यही, 20 साल पहले इस स्टॉक में 1 लाख रुपये लगाने वाले निवेशक अब करोड़पति हो चुके हैं.
हेमांग रिसोर्सेज लिमिटेड का नाम पहले भाटिया इंडस्ट्रीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड था. इसकी स्थापना साल 1993 में नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन के रूप में हुई थी. वर्ष 2015 में कंपनी का नाम बदलकर हेमांग रिसोर्सेज लिमिटेड कर दिया गया. कंपनी कोल ट्रेडिंग और रियल एस्टेट सेक्टर में सक्रिय है. यह आयातित और स्वदेशी कोयले का व्यापार करती है. साथ ही कंपनी ने रियल एस्टेट सेक्टर में काम करने के लिए प्रमुख स्थानों पर भूमि खरीदी है.
21 गुना बढ़ा दिया पैसा
इस शेयर ने एक साल में 21 गुना रिटर्न दिया है. इसका मतलब है कि अगर किसी निवेशक ने 3 रुपये के भाव में एक साल पहले 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज उसकी रकम बढ़कर 21 लाख हो जाती. पिछले एक महीने में हेमांग रिसोर्सेज का शेयर 17 फीसदी चढ़ा है. वहीं, छह महीने में इस शेयर में 23 फीसदी उछाल आया है. एक साल में इस शेयर ने निवेशकों को 1,930 फीसदी रिटर्न दिया है. 5 साल में हेमांग रिसोर्सेज ने करीब 595 फीसदी मुनाफा इनवेस्टर्स को दिया है.
20 साल में करोड़पति बने निवेशक
लॉन्ग टर्म में भी इस मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger Return) ने शानदार मुनाफा दिया है. पिछले 20 वर्षों में इस शेयर का रिटर्न 20,238 फीसदी रहा है. 2002 में इस शेयर की कीमत 31 पैसे थी. यह अब बढ़कर 63 रुपये हो चुकी है. जुलाई 2002 में अगर किसी निवेशक ने इस शेयर में एक लाख रुपये लगाए होते तो आज उसका निवेश 3 करोड़ रुपये की शक्ल ले लेता.
(Disclaimer: यहां बताए गए स्टॉक्स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Business news in hindi, Money Making Tips, Multibagger stock, Stock market
FIRST PUBLISHED : December 27, 2022, 13:31 IST
Source link