मध्यप्रदेश
heavy rain with thunder clouds | बादलों की गरज के साथ तेज बारिश: 7 बजे से शुरू हुई बारिश 1 घंटे तक जारी रही, मौसम में घुली ठंडक – Agar Malwa News

जिला मुख्यालय पर शुक्रवार सुबह से प्री मानसून की जोरदार बारिश ने मौसम में ठंडक घोल दी। यहां बादलों कि तेज गरज और बिजली कि कड़ कड़ाहत के साथ जोरदार बारिश का दौर शुरू हुआ। यहां अलसुबह से तेज हवाएं चल रही थी और बिजली की चमक दिखाई दे रही थी।
.
सुबह करीब 7 बजे से शुरू हुई हल्की बारिश देखते ही देखते झमाझम बारिश में तब्दील हो गई। बारिश का दौर करीब 1 घंटे से ज्यादा समय तक जारी रहा, जिसकी वजह से तापमान में गिरावट आई और माहौल ठंडा हो गया।
हालांकि बारिश का दौर थमने के बाद उमस का सामना करना पड़ सकता है। बता दें कि क्षेत्र के किसानों ने बोवनी के लिए अपने खेत तैयार कर रखें है और मानसून कि बारिश का इंतजार किया जा रहा है।
Source link