किसानों को नहीं मिल रही खाद, जगह जगह हो रहे प्रदर्शन

छतरपुर। जिले में दो दिन पूर्व लगभग 2700 मीट्रिक टन खाद की रैक उपलब्ध होने के बावजूद भी अब तक खाद संकट से किसानों को निजात नहंी मिली है। बुधवार को जब लोग दीवाली की तैयारी कर रहे थे तब जिले के हजारों किसान अपने खेतों के लिए खाद जुटाने हेतु कतारों में लगे थे। शहर के पन्ना रोड पर किसानों ने खाद के लिए एक बार फिर जाम लगा दिया। काफी हंगामे के बाद जब प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे तो किसानों को समझा बुझाकर रवाना किया गया। प्रदर्शन कर रहे किसान अतनियां निवासी सतेन्द्र तिवारी ने बताया कि वे मंगलवार की रात 8 बजे तक गोदाम पर खाद के लिए परेशान होते रहे तब कहा गया था कि बुधवार की सुबह खाद बंटेगा लेकिन जब बुधवार की सुबह 11 बजे तक केन्द्र नहीं खुला और इसके बाद कह दिया गया कि खाद खत्म हो गयी। हमें खाद न मिलने के कारण बोवनी प्रभावित हो रही है। एक अन्य किसान भैरोगंज निवासी ख्याली पटेल ने बताया कि यह सरकार और प्रशासन किसानों से झूठ बोल रहा है। लोगों को खाद न मिलने के कारण वे दिन-दिन भर परेशान हो रहे हैं। नाराज किसानों ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। उधर एसडीएम यूसी मेहरा, टीआई पुष्पेन्द्र मिश्रा मौके पर पहुंचे और किसानों को समझाइश देकर कहा गया कि एक-दो दिन में सभी किसानों को समय पर खाद मिलेगी।