आसान नहीं केजरीवाल की राह, कल ED जमानत को हाई कोर्ट में देगी चुनौती

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल।
दिल्ली शराब घोटाला मामले में गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को राहत मिल गई है। राउज एवेन्यू कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को 1 लाख रुपये के बेल बांड पर जमानत दे दी है। हालांकि, अरविंद केजरीवाल के लिए जेल से बाहर आने की ये राह इतनी आसान नहीं होने वाली है। ऐसा इसलिए क्योंकि प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी रॉउज एवन्यू कोर्ट से मिली अरविंद केजरीवाल के जमानत के फैसले को दिल्ली हाई कोर्ट में चुनौती देने जा रही है।
कल क्या होगा?
केजरीवाल को जमानत देने का लिखित आदेश कल ही वेबसाइट पर अपलोड होगा। कल ही ड्यूटी जज के सामने बेल बांड भरा जाएगा। उसके बाद निचली अदालत का आदेश तिहाड़ जेल जाएगा। वहाँ से केजरीवाल की रिहाई सुनिश्चित हो पाएगी। कल उम्मीद है कि ED दिल्ली हाईकोर्ट में इस आदेश को चुनौती दे देगी। ज़मानत रद्द करने की अर्जी दायर करने के साथ जल्द सुनवाई की मांग करेंगी।