Incharges appointed for upcoming programs, responsibilities assigned | बीजेपी की जिलास्तरीय बैठक: आगामी कार्यक्रमों के लिए नियुक्त किए प्रभारी, सौंपे दायित्व – shajapur (MP) News

शाजापुर मे भारतीय जनता पार्टी की आगामी कार्यक्रमों को लेकर गुरूवार को भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक नायक की अध्यक्षता में एवं विधायक अरुण भीमावद के मुख्य आतिथ्य में जिला बैठक संपन्न हुई। भाजपा जिला मिडिया प्रभारी विजय जोशी ने बताया कि गत दिवस प्रदेश बैठक में
.
बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष श्री नायक ने कहा की जैसा कि हम सभी को विदित है कि 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विशेष प्रयासों से 21 दिसंबर को संयुक्त राष्ट्र संघ के 193 सदस्य देशों के समर्थन से 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने की घोषणा की गई थी।
इस अवसर पर प्रत्येक वर्ष योग के विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होता है। प्रधानमंत्री मोदी जी 21 जून को श्रीनगर में योग दिवस के कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। इसी को लेकर पार्टी कार्यकर्ता जिला मुख्यालय एवं सभी मंडलों एवं बूथों पर व्यवस्थित योग कार्यक्रम संपन्न कराएं जाने है। इसी के साथ ही हमारे प्ररेणा स्त्रोत डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी का स्मृति दिवस 23 जून एवं 6 जुलाई डॉ मुखर्जी जयंती जो की पार्टी द्वारा बूथ स्तर पर आयोजित होने वाले 6 प्रमुख कार्यक्रमों में से एक हे। जिसका प्रत्येक बूथों पर कार्यक्रम आयोजित संपन्न करवाएं।
तीसरा कार्यक्रम 23 जून से 6 जुलाई तक सभी बूथ पर एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण का कार्यक्रम होना है जिसका शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर दिल्ली के बुद्ध जयंती पार्क में पीपल का पेड़ लगाकर ’एक पेड़ मां के नाम’अभियान की शुरुवात की गई थी। जिसको जिला मुख्यालय पर भी हम सभी कार्यकर्ता वृक्षारोपण कर एक पेड़ मां के नाम अवश्य लगाए। पार्टी द्वारा चौथा कार्यक्रम 25 जून को आपालकाल का काला दिवस मनाया जाएगा। साथ ही पांचवां कार्यक्रम 30 जून को प्रधानमंत्री जी के तीसरे कार्यकाल की पहली मन की बात कार्यक्रम को जिले के सभी मंडलों के बूथों पर आयोजित किए जाना हे।
जिला अध्यक्ष श्री नायक ने उक्त सभी कार्यक्रमों को संपन्न कराने जिला प्रभारी भी नियुक्त किए है। बैठक के मुख्य अतिथि शाजापुर विधायक अरुण भीमावद ने कहा कि इस बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारी साधुवाद के पात्र है जिन्होंने कड़ी मेहनत कर विधानसभा और फिर लोकसभा में विजय श्री दिलाई है। पार्टी के करणीय कार्य इसी का एक हिस्सा है। सभी को इसी लगन के साथ काम करना है। बैठक में विशेष अतिथि के रूप में जिला महामंत्री संतोष बराड़ा भी मंचासिन थे।
बैठक का संचालन जिला महामंत्री दिनेश शर्मा ने किया तथा आभार जिला उपाध्यक्ष गोपाल राजपूत ने माना। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, महामंत्री, मोर्चा जिलाध्यक्ष एवं प्रकोष्ठ के जिला संयोजक उपस्थित थे।इन्हें सौंपी जिम्मेदारी..!भारतीय जनता पार्टी के आगामी होने वाले कार्यक्रम के लिए प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक नायक ने जिला प्रभारी बनाए है।
जिसमें वृक्षारोपण अभियान जिला महामंत्री दिनेश शर्मा, आपातकाल कार्यक्रम जिला उपाध्यक्ष प्रदीप चंद्रवंशी, मन की बात कार्यक्रम जिला मीडिया प्रभारी विजय जोशी, डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी स्मृति दिवस जिला कार्यालय मंत्री विपुल कसेरा एवं योग दिवस जिला आईटी सेल प्रभारी भगवत सिंह राजपूत को जिला प्रभारी बनाया गया है।

Source link