Eligible elderly pensioners were made ineligible | पात्र बुजुर्ग पेंशनरों को किया अपात्र: भारतीय जनता पार्टी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन – shajapur (MP) News

शाजापुर मे भारतीय जनता पार्टी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक अखिलेश खंडेलवाल के आह्वान पर प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अजय उदासी द्वारा गुरुवार को कलेक्टर के नाम ज्ञापन एसडीएम को सौंपा गया। ज्ञापन में बताया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन व अन्य योजनाओं
.
उनमें से लगभग एक लाख से अधिक लाभार्थियों को आधार अपडेशन के नाम पर प्रदेश में अपात्र कर दिया गया है। ज्ञापन में झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ ने मांग की है कि ऐसे बुजुर्ग हितग्राहियों को शिविर लगाकर सत्यापित एवं चिन्हित किया जाए एवं उनकी पेंशन पुन: शुरू की जाए। साथ ही उनकी शेष एरियर की राशि भी अविलंब प्रदान की जाए ताकि उन्हें जीवन यापन में आर्थिक कठिनाइयों का सामना न करना पड़े। इस अवसर पर झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिला प्रभारी बृजेश परमार, नगर संयोजक अनोखी चौरसिया, विधानसभा प्रभारी प्रदीप दीक्षित, नगर मीडिया प्रभारी मोनू गहलोत उपस्थित थे।
Source link