A letter was written to the Union Minister to get National Highway-44 repaired | नेशनल हाईवे-44 की मरम्मत कराने केंद्रीय मंत्री को लिखा पत्र: पूर्व मंत्री ने लिखा- 6 करोड़ से अधिक टोल वसूली, मगर सड़क की मरम्मत नहीं – Sagar News

पूर्व मंत्री सिंह ने लिखा केंद्रीय मंत्री को पत्र।
सागर जिले में मालथौन से लखनादौन तक प्रदेश के 170 किमी क्षेत्र से गुजरने वाले फोरलेन नेशनल हाईवे-44 की दुर्दशा और नवीनीकरण की मांग को लेकर पूर्व गृहमंत्री और खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा
.
पूर्व मंत्री और खुरई विधायक सिंह ने केंद्रीय मंत्री गडकरी को लिखे पत्र में कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में महत्वाकांक्षी स्वर्णिम चतुर्भुज योजना के तहत निर्मित फोरलेन राष्ट्रीय राजमार्ग-44 मध्यप्रदेश की सीमा में मालथौन से लखनादौन तक 170 किमी क्षेत्र में अत्यधिक उपयोग में आने वाला राजमार्ग है।
इसके झांसी-नरसिंहपुर खंड के मालथौन से तीतरपानी तक मार्ग की स्थिति अत्यंत खराब हो चुकी है। जिससे क्षेत्र में प्रतिदिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। उक्त मार्ग में संचालित टोल बूथ से प्रतिमाह करीब 6 करोड़ रुपए से अधिक राशि टोल टैक्स के रूप में प्राप्त हो रही है। लेकिन टोल संचालन कंपनी द्वारा मार्ग में सुधार व मरम्मत की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा।
हाईवे की जल्द कराई जाए मरम्मत
पूर्व मंत्री सिंह ने पत्र में बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग-44 जो कि फोरलेन है, मालथौन से लेकर सागर मार्ग में मेरा विधानसभा क्षेत्र खुरई भी शामिल है। जिसके विभिन्न ग्रामों तक इस मार्ग से ही पहुंचा जाता है। मार्ग क्षतिग्रस्त होने से गत वर्ष सैकड़ों दुर्घटनाओं में अनेक नागरिक असमय काल कवलित हुए हैं।
इस मार्ग में कई ब्लैक स्पॉट भी हैं। जिनके कारण दुर्घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने केंद्रीय मंत्री गडकरी से मांग करते हुए लिखा है कि इस विषय को अपने संज्ञान में लेते हुए मार्ग की जल्द मरम्मत और नवीनीकरण कराए जाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को निर्देश करें।
Source link