मध्यप्रदेश
*:* We were facing trouble due to strong sunlight and heat for many days, now the weather has become cooler. | दमोह में झमाझम बारिश: कई दिनों की तेज धूप और गर्मी से हो रही थी परेशानी, मौसम में आई ठंडक – Damoh News

दमोह में गुरुवार को अचानक आसमान में बादल छाए और उसके बाद तेज बारिश शुरू हो गई है। सुबह से तेज धूप निकली हुई थी जिससे उमस के कारण लोगों को काफी गर्मी का आवास हो रहा था।
.
बीते कई दिनों से दमोह में लोग तीखी धूप और उमस वाली गर्मी से काफी परेशान थे। गुरुवार दोपहर करीब ढाई बजे अचानक आए मौसम में बदलाव के बाद तेज बारिश शुरू हो गई। करीब आधा घंटा हो चुका हैं और अभी भी बारिश लगातार जारी है।
शहर की सड़कें बारिश के पानी से शराबोर हो गई और लोगों ने भी गर्मी से राहत की सांस ली है। ऐसा अनुमान है कि मानसून ने दस्तक दे दी है और अब इसी तरह लगातार बारिश होगी, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।
Source link