The body of a young man was found on the Agra-Mumbai highway in Shajapur | शाजापुर में आगरा-मुंबई हाईवे मिला युवक का शव: पतोली निवासी के रूप में हुई पहचान, पुलिस कर रही मामले की जांच – shajapur (MP) News

आगरा-मुंबई हाईवे पर शाजापुर के यहां बीजाना बायपास पर एक युवक का नग्न अवस्था में शव पड़ा मिला। सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
.
युवक की शिनाख्त ग्राम पतोली निवासी गोविंद (28) के रूप में हुई। युवक के पिता बाबूलाल ने घटनास्थल पर अपने बेटे की शिनाख्त की। पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल में भिजवाया। कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया।
कोतवाली थाने पर पद उपनिरीक्षक वीएस देवड़ा ने बताया सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचे। युवक को देर रात किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी है, संभवतः उसी से इसकी मौत हुई है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद पूरी स्थिति साफ होगी।
युवक के पिता ने बताया उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और वह बिना बताए रात में घर से निकल गया। हो सकत है हाईवे पर किसी वाहन ने टक्कर मार दी जिससे युवक की मौत हो गई।
युवक शरीर पर कोई कपड़े नहीं थे। वह बस अंडर गारमेंट्स पहना हुआ था। वह भी वाहन की टक्कर के दौरान शरीर से निकल गई। युवक नग्न अवस्था में सड़क पर मृत अवस्था में मिला।
Source link