Cpl के मंच पर हर रोज पधार रहे अतिथि,टूर्नामेंट का ले रहे आनन्द

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में चल रहे स्वर्गीय गया प्रसाद स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट मैं हर दिन दर्शकों को रोचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं इसी तारतम्य मैं कल पंडित बाबूराम चतुर्वेदी स्टेडियम में अन्नपूर्णा मेला जलविहार समिति के अध्यक्ष नारायण मिश्रा उपाध्यक्ष रवि शुक्ला संरक्षक आशीष शर्मा पूर्व अध्यक्ष सोनू गुप्ता एवं राकेश रसिया का सीपीएल नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होना हुआ है अन्नपूर्णा मेला जलविहार समिति के अध्यक्ष नारायण मिश्रा ने आयोजक समिति को बधाई देते हुए कहा कि यह आयोजन छतरपुर जिले के लिए बेहद खुशी की बात है कि इस तरह के आयोजन छतरपुर जिले में पुष्पेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा लगातार कराए जाते हैं और कहा कि ऐसे आयोजनों से क्षेत्रीय युवाओं का मनोरंजन होता है और उन्हें खेल के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है खेलों के महाकुंभ में 5000 खिलाड़ियों के साथ यह टूर्नामेंट शायद ही छतरपुर जिले में पहली बार किसी समिति ने कराया हो पुष्पेंद्र प्रताप सिंह हमेशा अपनी क्षेत्रीय जनता को हमेशा मौका देते हैं इसी क्रम में विजेता टीम को मां अन्नपूर्णा मेला जलविहार समिति ने ट्रॉफी सौंपते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की

शहर की सुंदरता में चार चांद लगाने वाली समिति का मंच पर हुआ सम्मान
जिले के चौक चौराहों को सुंदरता का रूप देने वाली समिति सेवा ही संकल्प ने शहर चौराहों पर रंग रोगन कर शहर की छवि को सुंदर बनाने का कार्य किया जाता है जोकि अपने आप में बेहद खास माना जाता है सीपीएल के मंच पर ऐसे ही समिति का सम्मान पुष्पेंद्र प्रताप सिंह गुड्डू भैया के द्वारा लगातार किया जाता है सेवा ही संकल्प समिति के तमाम युवाओं का आज सीपीएल के मंच पर साल श्रीफल से सम्मान किया गया है इस दौरान श्रीमती अर्चना सिंह,उपेंद्र प्रताप सिंह,रणवीर पटेरिया,डॉ राहुल परमार,विनय पटेरिया,सुरेंद्र, गौरव गोस्वामी,, रवि त्रिपाठी,रज्जन परमार, विक्की यादव,आशीष पाठक, अश्वनी मिश्रा,काली,नितिन मिश्रा, महेंद्र शर्मा,सुरेंद्र साहू,जितेंद्र घोष, मुन्ना घोष,रॉकी परिहार,राजा भदोरिया,जितेंद्र सिंह,अप्पू राजा, सोनी,अनिमेष द्विवेदी,हरिओम त्रिपाठी,कौशलेंद्र सिंह सहित दर्शक मौजूद रहे।