Collector found schools closed during Praveshotsav | कलेक्टर को प्रवेशोत्सव में स्कूल मिले बंद: दीनपुरा और डांग गांव के स्कूलों में लटकते मिले ताले, शिक्षक हुए निलंबित – Bhind News

नए सत्र की शुरूआत के साथ ही शिक्षिकों की लापरवाही नजर आने लगी। भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने प्रवेशोत्सव के दूसरे दिन जिले के कई स्कूलों का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर को डांग बिरखड़ी का एक स्कूल बंद मिला। वहीं दीनपुरा का भी स्कूल बंद मिला। कले
.
दरअसल, भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव प्रवेशोत्सव के चलते जनशिक्षक जनशिक्षा केन्द्र बिरखडी विकास खण्ड डांग में स्थित सरकारी प्राइमरी स्कूल का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। यह स्कूल बंद मिला। जबकि उक्त विद्यालय में स्कूल चलें हम अभियान के तहत प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाना था परन्तु उक्त शामावि डांग प्रातः10.30 बजे से 10.45 बजे तक एवं शाम 3 बजे तक पूर्ण रूप से बंद पाया गया। इस पर भिंड कलेक्टर श्रीवास्तव ने लापरवाह प्रभारी प्रधानाध्यपक शिवराज सिंह भदौरिया, शिक्षक शिवादित्त दुबे, शिक्षक राकेश शर्मा, शिक्षक ब्रजेश भदौरिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।
इधर दीनपुरा गांव में कलेक्टर द्वारा आकस्मिक स्कूल का निरीक्षण किया गया। इस दौरान स्कूल बंद पाया गया। इस पर शिक्षक कुसुमलता तिवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। जनशिक्षक श्री सुनील सिंह भदौरिया, जनशिक्षक श्री श्याम नारायण तिवारी को निलंबित कर दिया है। वहीं, शासकीय माध्यमिक विद्यालय व प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका अनुपस्थित रहने पर स्कूल की मॉनीटिरिंग पर लापरवाही बरतने पर डिडी जनशिक्षा केंद्र के जनशिक्षक सुनील सिंह भदौरिया, जनशिक्षक श्याम नारायण तिवारी को कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर इनका मुख्यालय बीआरसीसी, जनपद शिक्षा केन्द्र-भिण्ड नियत किया जाता है। निलम्बन काल में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
Source link