मध्यप्रदेश

It could not be played on Tuesday due to rain, the match will be of only 5 overs | MPL-2024, मालवा पैंथर्स और जबलपुर लायंस में मुकाबला: मंगलवार को बारिश के चलते नहीं हो सका था मैच, सिर्फ 5-5 ओवर का रहेगा – Gwalior News

मंगलवार को बारिश के चलते नहीं हो पाया मैच बुधवार शाम पांच-पांच ओवर का हो रहा है।

ग्वालियर में MPL-2024 रोमांच के सारे रिकॉर्ड तोड़ रहा है। बुधवार को दो मुकाबले होने हैं। पहला मैच शाम पांच बजे मालवा पैंथर्स और जबलपुर लायंस के बीच सिर्फ 5-5 आेवर का खेला जा रहा है। यह मैच वैसे तो मंगलवार को शाम को होना था, लेकिन आंधी और बारिश के चलते

.

ग्वालियर के नए क्रिकेट स्टेडियम श्रीमंत माधवराव सिंधिया इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार शाम 7.30 बजे भोपाल लेपर्ड और रीवा जगुआर्स के बीच खेला जाएगा। बुधवार को यह एक ही मैच था, लेकिन मंगलवार को बारिश के चलते मैच नहीं हो सका था जिसे बुधवार को पूरा कराया जा रहा है।

मैच का आनंद लेने के लिए गर्मी, बारिश और उमस के बाद भी लोग पहुंच रहे हैं

ग्वालियर के शंकरपुर स्थित स्व. माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में एमपीएल का आगाज बहुत ही शान तरीके से हुआ है। ग्वालियर का यह नया स्टेडियम मैच शुरू होने से पहले ही दर्शकों से खचाखच भर जाता है। कहने को ग्वालियर में इस समय गर्मी चरम सीमा पर है, लेकिन इसके बाद भी क्रिकेट प्रेमियों का जज्बा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। लंबे समय से ग्वालियर में कोई नेशनल या इंटरनेशनल मैच नहीं हुआ था। यही कारण है कि MPL-2024 को शहर के लोग खूब पसंद कर रहे हैं। ग्वालियर के नए स्टेडियम श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्टेडियम में मैच भी रोमांचक हो रहे हैं। दो दिन पहले यहां मैच टाई हुआ था। आखिर बॉल पर बल्लेबाज रन आउट हो गया। इसके बाद सुपर ओवर में भी पूरा रोमांच बना रहा। ज्यादातर मैचो में क्लोज फाइट हो रही है। ऐसा नहीं है कि बैटिंग पिच होने पर एक तरफा मैच हो रहे हैं। बॉलर के लिए भी पिच पर बहुत जान है।
नई ट्रैफ़िक व्यवस्था व पानी का प्रतिबंध
एमपीएल को लेकर शहर के प्रशासन ने विशेष ट्रैफ़िक व्यवस्था की है । जिसमें नया रूट बनाया गया है। स्टेडीयम में पार्किंग , वीवीआईपी एंट्री गेट नंबर 1 , वीआईपी एंट्री गेट नम्बर 2 व साधारण एंट्री अन्य गेटों से हो रही है। आयोजको ने एमपीएल में पानी पीने की व्यवस्था की है ।
एमपीएल में है एंट्री है फ्री, जीओ व टीवी में हो रहा लाइव टेलेकास्ट
मध्यप्रदेश क्रिकेट लीग के सभी मैचों में आम जनता के लिए निशुल्क प्रवेश रखा गया है एवं आईपीएल के तर्ज़ पर मैच का लाइव प्रसारण ओटीटी प्लेटफार्म जीयो सिनेमा व टीवी चैनल स्पोर्ट्स 18 में प्रसारित किया जा रहा है। पूरे भारत से दर्शक मैच को लाईव विभिन्न माध्यम से देख सकते है ।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!