मध्यप्रदेश
Cattle pieces found in the temple | इंदौर के मंदिर में मिले मवेशी के टुकड़े: आजाद नगर इलाके में फोर्स तैनात, एसीपी और टीआई मौके पर पहुंचे – Indore News

इंदौर के आजाद इलाके में बुधवार सुबह एक मंदिर में मवेशी के कटे अंग मिलने के बाद इलाके में तनाव फैल गया। यहां सूचना के बाद पुलिस बल पहुंचा है। मंदिर की सफाई करवाई जा रही है।
.
मामला स्कीम नंबर 94 का है। यहां एक शिव मंदिर पर मवेशी के टुकड़े मिलने के बाद सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही एसीपी आशीष पटेल और टीआई नीरज मेंढा सहित पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा है। चारों तरफ से बैरिकेड्स लगाकर ट्रैफिक की आवाजाही रोक दी है। मंदिर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं।
Source link