Agar-malwa First 1.4 Lakh Rupees Were Looted From Toll Worker Then He Was Beaten And Injured – Amar Ujala Hindi News Live

घायल टोलकर्मी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगर-मालवा से एक टोल कर्मी के साथ लूट की वारदात सामने आई है। जहां पर टोल कर्मी पर अज्ञात बदमाशों ने चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया और रुपये छीन कर फरार हो गए। पुलिस द्वारा घायल टोल कर्मी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, आरोपियों की तलाश की जा रही है।
बता दें कि आमला-नलखेड़ा मार्ग पर एक टोल कर्मी से चाकू मारकर दिनदहाड़े लूट की वारदात हुई है।अज्ञात बदमाशों द्वारा टोल कर्मी पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया और रुपये छीन कर फरार हो गए। बता दें कि टोल कर्मी टोल प्लाजा पर जमा हुई एक लाख 40 हजार रुपये की राशि को बैंक में जमा कराने के लिए टोल कर्मी बैंक जा रहा था। इसी दौरान आमला-नलखेड़ा मार्ग पर ग्राम लालूखेड़ी के बीच काले रंग के स्कॉर्पियो वाहन में सवार होकर आए पांच बदमाशों ने बाइक सवार टोल कर्मी को रोककर धारदार हथियार से हमला कर दिया और रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए।
घायल हुए टोल कर्मचारी को नलखेड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। मामले की जानकारी लगने पर नलखेड़ा पुलिस जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार, घायल टोल कर्मचारी उज्जैन-झालावाड़ नेशनल हाइवे रोड पर स्थित पगारिया टोल पर कार्यरत है और नलखेड़ा में बैंक में टोल की राशि जमा कराने जा रहा था।
Source link