मध्यप्रदेश
Chief Minister welcomed Acharya Vinamr Sagar | मुख्यमंत्री ने काफिला रुकवा कर किया जैन मुनि का स्वागत: वीआईपी रोड पर आचार्य श्री विनम्र सागर महाराज का लिया आशीर्वाद – Bhopal News

[ad_1]
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज वीआईपी मार्ग भोपाल में जैन मुनि विनम्र सागर को देख कर अपना काफिला रुकवा दिया। इसके बाद गाड़ी से उतरकर जैन मुनियों का आशीर्वाद लेने उनके समीप पहुंचे।
.
दरअसल आचार्य विनम्र सागर ससंघ नंदीश्वर जिनालय लालघाटी से पार्श्वनाथ जिनालय प्रोफेसर कॉलोनी के लिए विहार पर निकले थे। छिंदवाड़ा प्रवास से लौटते हुए राजकीय विमानतल से मुख्यमंत्री निवास जाते समय मुख्यमंत्री की नजर वीआईपी मार्ग से पैदल यात्रा कर जा रहे जैन मुनियों के दल पर पड़ी और उन्होंने वाहनों का काफिला रुकवा कर सभी का स्वागत किया। आचार्य ललितपुर (उत्तर प्रदेश) से जैन मुनियों के दल के साथ पधारे हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भोपाल आगमन पर जैन मुनि और उनके सहयोगियों का स्वागत किया।
Source link