हरमनप्रीत कौर पर आईसीसी की बड़ी कार्रवाई, इतने मैचों के लिए किया गया बैन | Harmanpreet kaur banned for 2 matches for showing dissent on umpires decision.

Cricket
oi-Naveen Sharma
Harmanpreet
Kaur
Banned:
भारतीय
महिला
टीम
की
कप्तान
हरमनप्रीत
कौर
के
ऊपर
कार्रवाई
की
संभावना
थी
और
ऐसा
ही
हुआ
है।
बांग्लादेश
दौरे
पर
अम्पायरों
पर
सवाल
खड़ा
करने
के
बाद
उनके
ऊपर
एक्शन
के
कयास
लगाये
जा
रहे
थे।
हरमनप्रीत
कौर
को
अब
दो
मैचों
से
निलंबित
कर
दिया
गया
है।
आईसीसी
कोड
ऑफ़
कंडक्ट
का
उल्लंघन
करने
के
कारण
हरमनप्रीत
के
ऊपर
कार्रवाई
की
गई
है।
लेवल
2
के
अपराध
के
लिए
कौर
पर
मैच
फीस
का
जुर्माना
लगाया
गया।
50
फीसदी
मैच
फीस
का
फाइन
और
तीन
डीमेरिट
पॉइंट
भी
हरमनप्रीत
कौर
को
दिया
गया।

अम्पायर
के
फैसले
से
असहमति
दिखाने
के
कारण
कौर
पर
एक्शन
लिया
गया
है।
आईसीसी
आचार
संहिता
के
कोड
2.8
का
उल्लंघन
का
दोषी
भारतीय
कप्तान
को
पाया
गया।
इसका
मतलब
है
कि
वह
एशियाई
खेलों
के
दो
नॉक
आउट
मैचों
में
नहीं
खेल
पाएंगी।
(Photo:
ICC)
WI
vs
IND:
रोहित
ने
क्या
बोलकर
ईशान
किशन
को
खेलने
भेजा?
बल्लेबाज
ने
किया
बड़ा
खुलासा
बांग्लादेश
के
खिलाफ
तीसरे
वनडे
मैच
के
दौरान
हरमनप्रीत
कौर
ने
अम्पायर
को
लेकर
पब्लिकली
भी
चीजें
बोली।
इसे
लेकर
अलग
से
उनको
लेवल
1
का
दोषी
माना
गया
और
25
फीसदी
मैच
फीस
का
जुर्माना
लगाया
गया।
प्रेजेंटेशन
सेरेमनी
के
दौरान
हरमनप्रीत
कौर
ने
खुलकर
चीजें
कही
थी।
गौरतलब
है
कि
मुकाबला
टाई
हो
गया
था
और
भारतीय
टीम
सीरीज
जीतने
से
वंचित
रह
गई
थी।
दोनों
टीमों
को
ट्रॉफी
शेयर
करने
का
मौका
मिला।
उस
समय
हरमनप्रीत
ने
कहा
कि
अम्पायरों
को
भी
ट्रॉफी
लेने
के
लिए
बुला
लेना
चाहिए।
इसके
बाद
उनके
ऊपर
कार्रवाई
होना
तय
था।
English summary
Harmanpreet kaur banned for 2 matches for showing dissent on umpires decision.
Source link