मध्यप्रदेश

Chhindwara Amarwara Bypolls Bjp Candidate From Amarwara Kamlesh Shah Owns 178 Acres Of Land Files Nomination – Amar Ujala Hindi News Live


नामांकन दाखिल करते हुए
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मध्यप्रदेश में छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा में उपचुनाव का शंखनाद हो चुका है। मंगलवार को बीजेपी प्रत्याशी राजा कमलेश शाह ने अपना नामांकन दाखिल किया है। उन्होंने अपने शपथ पत्र में संपत्ति का ब्योरा दिया है।

बता दें कि कमलेश शाह के पास उनकी पत्नी माधवी शाह के मुकाबले अधिक सोना है। राजा कमलेश शाह के पास 70 तोला सोना और 20 किलो चांदी है। जबकि उनकी पत्नी माधवी शाह के पास 50 तोला सोना और 15 किलो चांदी है। इसी प्रकार यदि वाहन की बात करें तो राजा कमलेश शाह के नाम से एक ट्रैक्टर, एक वाहन, तीन टाटा सफारी, एक थार और एक एवेंजर वाहन है। जबकि उनकी पत्नी के पास सिर्फ एक स्कॉर्पियो वाहन है। यदि नकदी की बात करें तो यह भी राजा कमलेश शाह के पास अधिक है। उनके पास जहां 25 लाख रुपये हैं तो वहीं उनकी पत्नी के पास पांच लाख रुपये हैं।

बैंक में पत्नी के पास ज्यादा पैसा

माधवी शाह के पास राजा कमलेश शाह की तुलना में बैंक में अधिक रुपये हैं। उनके पास जहां तीन बैंकों में लगभग 25 लाख रुपये जमा हैं। वहीं, कमलेश शाह के पास चार बैंक खाते में लगभग 10 लाख रुपये जमा हैं। इसी प्रकार यदि नकदी और बैंक खातों सहित जेवरात की बात करें तो राजा कमलेश शाह के पास एक करोड़ 74 लाख 60 हजार रुपये हैं। जबकि उनकी पत्नी के पास एक करोड़ दो लाख 20 हजार रुपये हैं।

178 एकड़ जमीन के मालिक हैं राजा कमलेश शाह

यदि जमीन की बात करें तो राजा कमलेश शाह के पास 7,763,262.2 वर्ग फीट जमीन है। यानी लगभग 178 एकड़ 22 डेसीमल जमीन है। जो उन्हीं के नाम से है, जिसकी कुल कीमत चार करोड़ नौ लाख 60 हजार रुपये है। हर्रई जागीर के अलावा इनकी पैतृक जमीन बसुरिया, बालघोघरा और परासिया के पगारा तथा नरसिंहपुर जिले में है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!