मध्यप्रदेश

Weekly Shringar Darshan at Sen Maharaj Chowk -36 | सेन महाराज चौक पर साप्ताहिक श्रृंगार दर्शन -36: प्रदेश में अच्छी बारिश के लिए समाज बंधुओं ने सामूहिक प्रार्थना की – Bhopal News

राजधानी भोपाल के सेन महाराज चौक पर मंगलवार को साप्ताहिक श्रृंगार दर्शन-36 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य यजमान तोरण श्रीवास (सेन समाज संयुक्त कल्याण संगठन आनंद नगर संभाग अध्यक्ष) रहे। इस अवसर पर संयोजक मन्नू लाल श्रीवास ने सभी अतिथियों का तिल

.

सेन समाज संयुक्त कल्याण संगठन के प्रदेश अध्यक्ष हीरालाल श्रीवास की उपस्थिति में सेन महाराज चौक के खुले मंच से देश के समस्त सेन समाज बंधुओं ने इंद्रदेव एवं सेन महाराज से प्रदेश में अच्छी वर्षा के लिए सामूहिक प्रार्थना की ।

सेन समाज संयुक्त कल्याण संगठन के भोपाल नगर अध्यक्ष ज्ञान श्रीवास एवं उनकी धर्मपत्नी विनीता श्रीवास ने वैवाहिक वर्षगांठ के अवसर पर सेन महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया। साथ ही प्रदेश अध्यक्ष ने संगठन के सक्रिय समाजसेवी रामेश्वर दयाल सेन को सेन समाज संयुक्त कल्याण संगठन के प्रदेश सांस्कृतिक सचिव पद पर मनोनीत करते हुए नियुक्ति पत्र प्रदान किया l कार्यक्रम के समापन पर संयोजक मन्नूलाल श्रीवास ने आभार व्यक्त करते हुए अगले मुख्य यजमान संतोष कुमार सेन LIC-(कोलार ) के नाम की घोषणा की।

इस अवसर पर संगठन के वरिष्ठ सलाहकार एवं श्रृंगार दर्शन समिति संरक्षक शंकर लाल सराठे, संयोजक मन्नूलाल श्रीवास,”मन्नू भैया”, नगर अध्यक्ष ज्ञान श्रीवास, विनीता श्रीवास, जिला प्रवक्ता प्रकाश सराठे, जिला संगठन मंत्री दिलीप आसोलकर, मदनलाल सराठे, मोहन मालवीय, बैरागढ संभाग अध्यक्ष अजय सेन, प्रेम नारायण सेन, रामेश्वरदयाल सेन, संतोष सेन, केशव सेन,नत्थू सेन सहित अधिक संख्या में सेन समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहेl


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!