देश/विदेश

बेटी के इंटरकास्‍ट लव अफेयर से नाराज था पिता, फादर्स डे के दिन कर दिया…पुलिस ने सुनाई न यकीन होने वाली कहानी – daddy very angry with daughter intercaste love affair big crime on father day mysterious story

नई दिल्‍ली. देश की राजधानी दिल्‍ली में अंतरराष्ट्रीय फ़ादर्स डे के दिन एक पिता ने अपनी ही सगी बेटी को तोहफे में मौत दे दी. आरोप है कि बेटी के प्रेम प्रसंग से नाराज़ होकर कर उसकी निर्मम हत्या कर दी गई. दिल्ली की रोहिणी जिला स्पेशल स्टाफ और कंझावला थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को महज 12 घंटे में सुलझाते हुए हत्या के आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया है. घटना के सामने आने से आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गई.

राजधानी दिल्ली से हत्या का एक दिल दहलाने वाला सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक पिता ने इंटरनेशनल फ़ादर्स डे के दिन अपनी ही बेटी को मौत के घाट उतार दिया. बताया जा रहा है कि आरोपी पिता अपनी बेटी के किसी अन्य जाति के युवक के साथ चल रहे प्रेम प्रसंग से नाराज़ था. इसी वजह से आरोपी ने अपनी बेटी की धारदार हथियार से गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी. रोहिणी जिले के डीसीपी गुरु इकबाल सिंह के मुताबिक, 16 जून को फादर्स डे वाले दिन कंझावला थाना पुलिस को इलाके के खेत में एक युवती का खून से लथपथ शव मिलने की मिली थी. इसके बाद कंझावला थाना पुलिस टीम समेत जिले के स्पेशल स्टाफ को ब्लाइंड मर्डर की गुत्‍थी को सुलझाने की जिम्मेदारी सौंपी गई.

मुजफ्फरपुर में 100 से ज्‍यादा लड़कियों का यौन शोषण हुआ? पुलिस का हैरानजनक खुलासा, जांच में कुछ नहीं मिला…

24 घंटे में सुलझाई गुत्‍थी
DCP इकबाल सिंह ने बताया कि स्पेशल स्टाफ की टीम और कंझावला थाना पुलिस ने टेक्निकल सॉल्यूशंस और लोकल इनपुट की सहायता से कड़ी मशक्कत के बाद ब्लाइंड मर्डर की गुत्‍थी सुलझाई. उन्‍होंने बताया कि हत्‍यारोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. स्कूटी को मैच 24 घंटे में सुलझाते हुए हत्या के आरोपी युक्ति के पिता को गिरफ्तार कर लिया. अपराध में इस्‍तेमाल धारदार हथियार भी बरामद कर लिया गया है. डीसीपी ने बताया कि मृतक युवती का पिता पिछले कई साल से दिल्ली के प्रेम नगर इलाके में रहता है और उसकी मृतक बेटी अपनी मां के साथ बिहार के मुजफ्फरपुर में रहती है.

इंटरकास्‍ट लव अफेयर
पिछले दिनों पिता को पता चला कि उसकी बेटी का किसी अन्य जाति के युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा है. इसके बाद पिता ने पहले बेटी को समझाया, लेकिन जब वह नहीं मानी तो उसे बहाने से दिल्ली बुला लिया और उसके बाद कंझावला थाना इलाके में कब से ले जाकर उसकी निर्माण हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. पकड़े गए आरोपी पिता का नाम नंदकिशोर है जो एक फाइटर का काम करता है. आरोपी ने किसी धारदार हथियार से बेटी के गले और पेट पर वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया.

ऑनर किलिंग
आरोपी पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उसे लगातार पूछताछ जारी है, लेकिन इस वारदात ने एक बार फिर से आप बेटी के प्यार और विश्वसनीय रिश्ते को कलंकित कर साबित कर दिया है कि आज के समय में भी लोग अपनी झूठी शान के चलते अपने कलेजे टुकड़े जैसे बच्चो की निर्मम हत्या तक करने से कोई परहेज नही करते हैं. समाज की इसी छोटी सोच और इसी झूठी शान के चलते आज भी ऑनर किलिंग की जाती है.

Tags: Crime News, Delhi Crime News


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!