मध्यप्रदेश
Power cut in Hoshangabad Road, Vidya Nagar tomorrow | होशंगाबाद रोड, विद्यानगर में कल बिजली कटौती: भोपाल के 20 इलाकों में सप्लाई नहीं; कोकता, गोपाल नगर में भी असर – Bhopal News

भोपाल के 20 से अधिक इलाकों में बुधवार को 2 से 4 घंटे तक बिजली कटौती होगी। इन इलाकों में बिजली कंपनी मेंटेनेंस करेगी। इसके चलते सप्लाई बंद रखी जाएगी। ऐसे में लोग जरूरी काम पहले से निपटा लें। ताकि, कोई परेशानी न हो।
.
बुधवार को जिन इलाकों में मेंटेनेंस के चलते सप्लाई बंद रहेंगी, उनमें होशंगाबाद रोड, विद्यानगर, कोकता, गोपाल नगर, अमृतपुरी, निर्मल नगर जैसे कई बड़े रहवासी इलाके भी शामिल हैं।
इन इलाकों में पड़ेगा असर
- सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक कोकता, ट्रांसपोर्ट नगर, लक्ष्मण नगर, शारदा नगर, एफ वार्ड, वन ट्री हिल्स, अमृतपुरी, गोपाल नगर, निर्मल नगर एवं आसपास।
- सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक विद्या नगर, सुरेंद्र पैलेस, नारायण नगर एवं आसपास के इलाके।
- सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक होशंगाबाद रोड, सागर रॉयल, नंदन पैलेस चिनार फॉरच्यून एवं आसपास के क्षेत्र।
Source link