अजब गजब
ATM साबित हुई ये सब्जी… होलसेल में कमाई जान हो जाएंगे हैरान

किसान मुकेश ने बताया कि विरार कंपनी का ब्रिंजल 361, 364 और 365 वैरायटी जनवरी के महीने में लगाया था. बैंगन फलना फरवरी महीने से शुरू हो गया. अप्रैल महीने तक लगभग 30 से 40 क्विंटल बैंगन की तुड़ाई की जा चुकी थी. बैंगन की खेती लगाने में लगभग 1 एकड़ 12000 रुपए का खर्च आया था. अभी तक 35000 से अधिक का बैंगन बीक चुके हैं. वही गर्मी के मौसम में बाजार में बैंगन की कीमत और भी बढ़ जाती है.
Source link