Development works worth Rs 31.82 crore approved in Nepanagar | नेपानगर में 31.82 करोड़ के विकास कार्यों को मंजूरी: 4 सड़कें, पुल और पंचायत भवन बनेंगे; विधायक दादू बोलीं- ग्रामीणों को लाभ मिलेगा – Burhanpur (MP) News

विधायक ने सीएम, लोक निर्माण मंत्री और ग्रामीण विकास मंत्री का आभार जताया।
नेपानगर विधानसभा क्षेत्र में 31 करोड़ 82 लाख रुपए के विकास कार्यों को प्रशासनिक स्वीकृति मिली है। लोक निर्माण विभाग 30.82 करोड़ की लागत से चार सड़कों और एक पुल का निर्माण करेगा।
.
इनमें कानापुर से भोराघाट मार्ग 3.20 किमी (6.77 करोड़), गोन्द्री से डांगुर्ला मार्ग 4 किमी (5.69 करोड़), मांजरोद से सुसुरखेडा मार्ग 2.50 किमी (2.28 करोड़) और नेपानगर रेल्वे स्टेशन से माण्डवा हाईस्कूल तक 7 किमी मार्ग (12.47 करोड़) शामिल हैं।
4 नए पंचायत भवनों का होगा निर्माण इसके अलावा असीर चांदनी नेपानगर मुख्य जिला मार्ग के पंधार नदी पर 3.58 करोड़ की लागत से उच्चस्तरीय पुल बनेगा। साथ ही खकनार खुर्द, गुलई, तुकईथड़ और सारोला में 37-37 लाख की लागत से चार नए पंचायत भवनों का निर्माण होगा।
‘ग्रामीणों को मिलेगा लाभ’ विधायक दादू ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह और ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि नए पंचायत भवनों से ग्रामीणों को लाभ मिलेगा और योजनाओं का क्रियान्वयन आसान होगा।
Source link