कार्यक्रम में आए लोग लोहे की फ्रेम में लगे बैनर फाड़ कर ले गए घर | People who came to the program tore the banners in the iron frame and took them home

खरगोन36 मिनट पहले
खरगोन शहर में 14 दिसंबर को हए संभागस्तरीय मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान कार्यक्रम में जिले सहित सात अन्य जिलों के 50 हजार से अधिक हितग्राही शामिल हुए थे। कार्यक्रम में सुबह से ही हितग्राहियों का आना शुरु हो गया था। मुख्ममंत्री शिवराज सिंह चौहान कार्यक्रम में दोपहर करीब ढाई बजे पहुंचे। वे कार्यक्रम का समापन चार बजे हुआ। कार्यक्रम स्थल के बाहर विभिन्न विभागों की योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए लगाए गए पोस्ट बैनर लगाए थे। जो कार्यक्रम के समापन होने के बाद लोग उन्हें अपने साथ ले गए। कार्यक्रम में खत्म होने के बाद कार्यक्रम स्थल के बाहर लगे बैनरों के लिए लूट से मच गई। लोगों ने लौहे की फ्रेम में चिपके मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के चित्र वाले सहित उनके काटाउट वाले बैनेर अपने साथ घर ले गए। दैनिक भास्कर ने पोस्टर बैनर ले जा रहे लोगों से बात की।
कार्यक्रम में आए ग्राम तितरान्या के ग्रामीण ने बताया कि वह बैनर को घर की दीवार पर लगाएगा। साथ ही उसने बताया कि सब लोग ले जा रहे है तो वो भी बैनर फ्रेम से निकालकर ले जा रहा है। इसके साथ ही कुछ युवक भी इसी प्रकार बैनर फाड़कर ले जा रहे थे। उनसे पूछने पर वे इसका उचित जवाब नहीं दे पाए। कार्यक्रम स्थल से पोस्टर और बैनर साथ ले जाते हुए किसी भी नागरिकों किसी भी जिम्मेदार ने नहीं रोका। जबकि पूरा प्रशासनिक अमला कार्यक्रम स्थल पर ही मौजूद था।


Source link