देश/विदेश

‘मजा नहीं आ रहा’, हमारे एयरफोर्स चीफ ने HAL हेड की लगाई क्‍लास, कहा- हमें भरोसा नहीं रहा…यह बहुत गलत बात – indian air force iaf air chief marshal amar preet singh not happy hindustan aeronautics limited hal watch video

Last Updated:

Tejas Mk1A: HAL यानी हिन्‍दुस्‍तान एयरोनॉटिक्‍स लिमिटेड फाइटर जेट का निर्माण करने वाली सरकारी कंपनी है. HAL को एयरफोर्स के साथ ही आर्मी और नेवी से भी ऑर्डर मिलते हैं.

IAF चीफ अमर प्रीत सिंह ने HAL की लेटलतीफी पर कड़ी नाराजगी जताई है.

हाइलाइट्स

  • IAF चीफ अमर प्रीत सिंह विमानों की डिलीवरी में देरी से नाराज
  • HAL चेयरमैन डीके सुनील ने दिलाया भरोसा, फिर भी यकीन नहीं
  • तेजस विमानों की आपूर्ति में लेटलतीफी से बढ़ रही है दिक्‍कत

नई दिल्‍ली. पड़ोसी देश चीन 5th जेनरेशन का फाइटर जेट बना रहा है. खबरें ऐसी भी है कि चीन ने अपने परम मित्र पाकिस्‍तान को भी इस तरह का फाइटर जेट मुहैया कराने की बात कही है. इसे देखते हुए भारत भी अपने आसमान को सुरक्षित करने के लिए लगातार कदम उठा रहा है. फ्रांस से अल्‍ट्रा मॉडर्न राफेल फाइटर जेट की खरीद से एयर सिक्‍योरिटी मिशन को काफी बूस्‍ट मिला है. विदेशों से मॉडर्न फाइटर जेट की खरीद के साथ ही पब्‍लिक सेक्‍टर की हिन्‍दुस्‍तान एयरोनॉटिक्‍स लिमिटेड (HAL) को भी हल्‍के लड़ाकू विमान बनाने का ऑर्डर दिया गया है. हालांकि, HAL की लेटलतीफी से इंडियर एयरफोर्स के चीफ कतई खुश नहीं हैं. HAL के चेयरमैन डीके सुनील के साथ एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह का एक वीडियो सामने आया है. इसमें एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह तेजस Mk1A का ऑर्डर अभी तक पूरा नहीं होने पर सख्‍त नाराजगी जताई है. उन्होंने स्‍पष्‍ट शब्‍दों में कहा कि मुझे Mk1A पर विश्‍वास नहीं रहा और यह बहुत गलत बात है.

बता दें कि एयरो इंडिया-2025 में देश-विदेश की डिफेंस सेक्‍टर की कई कंपनियां शामिल हुई हैं. उनकी तरफ से फाइटर जेट से लेकर टोही विमानों तक की प्रदर्शनी लगाई गई है. एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह भी इसमें शरीक होने पहुंचे. HAL के चेयरमैन डीके सुनील भी एयरो इंडिया में IAF चीफ के साथ दिखे. एयर फोर्स चीफ और HAL के प्रमुख के बीच बातचीत का एक वीडियो सामने आया है. इसमें एयर चीफ मार्शल HAL चीफ की क्‍लास लगाते हुए दिख रहे हैं. वायुसेना प्रमुख अमर प्रीत सिंह ने HAL के चेयरमैन डीके सुनील से कहा, ‘आपके (डीके सुनील HAL चीफ) सिर्फ 200 एयरक्राफ्ट का ऑर्डर है. मैं इंजन और उसकी डिपेंडेंसी के मसले को समझता हूं. हमने तो बस 99 एयरक्राफ्ट का ऑर्डर दिया है.’ रक्षा मामलों से जुड़ी खबरें देने वाली ‘नेशनल डिफेंस’ ने अपने पोर्टल पर दोनों के बीच की बातचीत का वीड‍ियो जारी किया है.

homenation

‘मजा नहीं आ रहा’, हमारे एयरफोर्स चीफ ने HAL हेड की लगाई क्‍लास


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!