देश/विदेश

Nagaland Landslide: नगालैंड में लैंडस्‍लाइड से भारी तबाही, 6 लोगों की मौत, NH-29 का बड़ा हिस्‍सा तबाह – Northeast Landslide 6 People killed in Nagaland National Highway 29 washed away heavy rain

दीमापुर (नगालैंड). पूर्वोत्‍तर भारत में मूसलाधार बारिश लगातार कहर बरपा रहा है. त्रिपुरा और असम के बाद अब नगालैंड में भारी बारिश ने व्‍यापक पैमाने पर तबाही मचाई है. नगालैंड के चुमुकेदिमा जिले में भारी बारिश के कारण मकानों और राष्ट्रीय राजमार्ग-29 के एक बड़े हिस्से के क्षतिग्रस्त हो जाने के बाद मिट्टी के मलबे में दबने से 6 लोगों की मौत हो गई. लैंडस्‍लाइड की इस घटना से आसपास के इलाकों में दहशत का आलम है. लैंडस्‍लाइड के बारे में अधिकारियों ने बुधवार को जानकारी दी.

जानकारी के अनुसार, फेरिमा और पागला पहाड़ पर मंगलवार रात लैंडस्‍लाइड होने से नेशनल हाईवे का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे दीमापुर और नगालैंड की राजधानी कोहिमा के बीच सड़क संपर्क टूट गया. एक अधिकारी ने बताया कि फेरिमा में एक महिला सहित 6 लोगों के शव बरामद किए गए, जहां मिट्टी का मलबा बहने से कई मकान और वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि राज्य सरकार राहत और बचाव प्रयासों के लिए केंद्र के साथ बातचीत कर रही है.

FIRST PUBLISHED : September 4, 2024, 23:44 IST


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!