Electricity will remain shut in Narmadapuram city tomorrow | नर्मदापुरम शहर में कल बिजली रहेगी बंद: 33 केवी उपकेंद्र पर होगा आवश्यक बदलाव कार्य, पूरा शहर होगा प्रभावित – narmadapuram (hoshangabad) News

नर्मदापुरम6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
प्रतीकात्मक तस्वीर।
नर्मदापुरम में 18 फरवरी कल रविवार को पूरे शहर में बिजली गुल रहेगी। सुबह 9 से 10 और शाम 4 से 5 बजे तक पूरे शहर में बिजली सप्लाई बंद रहेगी। 220/132/33 केवी उपकेंद्र रसूलिया नर्मदापुरम में पावर ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि 100 एमबीए से 120 एमबीए की गई है। जिसके लिए नर्मदापुरम उपकेंद्र में बसबार पर आवश्यक बदलाव कार्य किया जाना है, उक्त बदलाव कार्य के कारण 18 फरवरी को अलग-अलग दो समय पर 1-1 घंटे के लिए पूरे शहर की बिजली सप्लाई बंद रहेगी। साथ ही जोन-2 वितरण केंद्र के अंतर्गत 11केवी आईटीआई फीडर का मेंटेनेंस होगा। इस दौरान पुराना हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, तवा कॉलोनी, महिला जेल के आसपास, पॉलिटेक्निक कॉलेज, आरटीओ ऑफिस, देहात थाना, कुलामड़ी रोड, कमला हाईटेक सिटी, शांतिनगर आदि क्षेत्र प्रभावित होगा। इसी प्रकार 11 केवी लाइन एवं उपकेन्द्र का मेंटेनेंस सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक होगा। फेफरताल सब स्टेशन अंतर्गत फौजदार पेट्रोल पम्प, ग्राम रसुलिया, बंगाली कॉलोनी, संजय नगर, महिमा नगर, विक्रम नगर, हनुमान नगर, अभिषेक नगर, रसूलिया, आर्शीवाद नगर, बंजारा टाउन, गीता भवन के पीछे, हरदा बायपास, हरदा रोड, डबल फाटक, फेफरताल आदि संबंधति क्षेत्र तथा बीटीआई सब स्टेशन अंतर्गत ईदगाह, जुमराती, भीलपुरा, बसंत टाकीज, कोरी मोहल्ला, फूटा कुआ, राठौर मार्ग, बालागंज, रविशंकर मार्केट, लेंडिया मैदान आदि क्षेत्र प्रभावित होंगे।
Source link