An event was organized in Indore on the occasion of Nirjala Ekadashi | इन्दौर में निर्जला एकादशी पर हुआ आयोजन: इस्कॉन इंदौर के अध्यक्ष स्वामी महामनदास का हुआ व्यास पूजन – Indore News

अंतर्राष्ट्रीय श्रीकृष्ण भावनामृत संघ (इस्कॉन) के निपानिया स्थित राधा गोविंद मंदिर के अध्यक्ष स्वामी महामनदास का सोमवार को सैकड़ों शिष्यों एवं देश-विदेश से आए संतों ने व्यास पूजन किया।
.
निर्जला एकादशी के उपलक्ष्य में शिष्यों ने 108 तरह के व्यंजन अपने हाथों से बनाकर मिट्टी के सकोरों में लेकर स्वामी महामनदास को समर्पित किए। रथयात्रा प्रभारी हरि अग्रवाल, शैलेन्द्र मित्तल एवं अदिधरण प्रभु ने बताया कि इस अवसर पर कतर (यूएई) से आए लक्ष्मण प्रभु, प्राणेश्वर प्रभु, कृष्णार्चन प्रभु, अच्युतम गोपाल प्रभु, विशाल प्रभु, राधे मोहन प्रभु, श्रीनिकेतन प्रभु, गिरधर गोपाल प्रभु आदि ने महाराजश्री के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला और उनका अभिनंदन किया।
पूजन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में संत व श्रद्धालु हुए शामिल।
कार्यक्रम में समाजसेवी पी.डी. अग्रवाल, अशोक गोयल, किशोर गोयल, विनय जैन ने भी शाल, श्रीफल एवं फूलों की माला पहनाकर स्वामी महामनदास का सम्मान किया। मंच का संचालन अदिधरण प्रभु एवं कविता सक्सेना माताजी ने किया। आभार गिरधर गोपाल प्रभु ने माना।
Source link