देश/विदेश

BJP ने शुरू की विधानसभा चुनाव की तैयारी, हरियाणा, झारखंड सहित 4 राज्यों में बनाए प्रभारी, इन नेताओं को सौंपी कमान

रांचीः देश में हाल ही में लोकसभा चुनाव हुए थे. इन चुनाव के नतीजे 4 जून को आए. इन चुनावों में बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए को बहुमत मिल गया है. ऐसे में बीजेपी अब सत्ता में आकर विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. लोकसभा के बाद विधानसभा चुनावों की तैयारी में जुटी बीजेपी ने चार राज्यों में प्रभारी-सहप्रभारी नियुक्त किये हैं.

लोकसभा चुनाव के बाद बीजेपी इस साल चार राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारी में जुट गई है. पार्टी आलाकमान ने महाराष्ट्र, हरियाणा, झारखंड और जम्मू-कश्मीर के चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी नियुक्त किए हैं. बीजेपी हाईकमान ने महाराष्ट्र में भूपेंद्र यादव को प्रभारी बनाया है जबकि सहप्रभारी की भूमिका में अश्विनी वैष्णव रहेंगे.

यह भी पढ़ेंः UP News Update: यूपी में शांतिपूर्ण तरीके से अदा की गई बकरीद की नमाज, शहर-शहर आग के कहर से मचा कोहराम

वहीं, हरियाणा में धर्मेंद्र प्रधान को प्रभारी बनाया गया है. जबकि विपल्व कुमार देव सह प्रभारी रहेंगे. इसी तरह झारखंड का प्रभारी शिवराज सिंह चौहान को बनाया गया है. यहां असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा सह प्रभारी की भूमिका अदा करेंगे. वहीं, जम्मू कश्मीर का प्रभारी जी किशन रेड्डी को बनाया गया है. बीजेपी ने कहा है कि यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से होगी.

यह भी पढ़ेंः बेटे का शव दफनाने जा रहा था परिवार, तभी हुआ शक, बोले-‘ये हमारा बेटा नहीं ये तो…’ फिर SDM ने किया खुलासा

महाराष्ट्र में विधानसभा का कार्यकाल इस साल के अंत में खत्म होना है. ऐसे में 288 सीटों वाले महाराष्ट्र में अक्टूबर या उससे पहले विधानसभा चुनाव हो सकते हैं. वहीं, झारखंड का कार्यकाल 5 जनवरी 2025 को खत्म होना है. यहां पिछली बार नवंबर-दिसंबर में विधानसभा चुनाव कराए गए थे. ऐसे में इस बार भी 81 सीटों वाले झारखंड में नवंबर-दिसंबर में या उससे पहले चुनाव कराए जाने की संभावना है.

Tags: BJP, Jharkhand news, Maharashtra latest news


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!