मध्यप्रदेश
Gayatri Parivar’s Tree Ganga campaign started | गायत्री परिवार का वृक्ष गंगा अभियान: गंगा दशहरा के मौके पर ग्राम सलकनी में किया पौधारोपण – Bhopal News

गायत्री परिवार ट्रस्ट बरखेड़ा ने गंगा दशहरा के पावन पर्व और अखिल विश्व गायत्री परिवार के संस्थापक पंडित श्रीराम आचार्य के महाप्रयाण दिवस के शुभ अवसर पर रविवार को ग्राम सलकनी में सनातन एग्रो फूड कंपनी ने 101 पौधे लगाए। इस मौके पर एग्रो इंडस्ट्रीज के म
.
गायत्री परिवार इंड्स टाउन की मंडीदीप क्षेत्र में 3000 वृक्ष लगाने के अभियान की यह प्रथम श्रृंखला थी। मुख्य प्रबंध ट्रस्टी शिवनारायण राजपूत ने बताया इस मौके पर इंड्स चेतना केंद्र से प्रभारी यतीश गुप्ता, हरीश केथुनिया, संदीप मालवीय, सोदान सिंह परमार, माखन सिंह परमार और ओबेदुल्लागंज से दिनेश अग्रवाल,पवन राय, चंदन परमार, अजय मालवीय, विनोद नागर और ग्राम सलकनी से ग्रामीण बड़ी संख्या में शामिल हुए।
Source link